The Lallantop
Advertisement

कौन है वो आदमी, जिस पर फिल्म बनाने के लिए आमिर खान, राजामौली और NTR टकराने जा रहे हैं?

एक आदमी, दो सुपरस्टार्स और दो दिग्गज फिल्ममेकर्स. कौन जीतेगा ये बाजी?

Advertisement
Aamir Khan, Rajkumar Hirani, dada saheb phalke,
आमिर खान और राजकुमार हीरानी की जोड़ी 11 साल बाद दादासाहेब फाल्के की बायोपिक से वापसी करेगी.
pic
अंकिता जोशी
15 मई 2025 (Published: 03:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले Dadasaheb Phalke पर फिल्म बनने जा रही है. वो भी एक नहीं दो. सिनेमा के दो बड़े चेहरों को लेकर ये बायोपिक्स बनेंगी. ख़बर है कि एक में Aamir Khan लीड एक्टर हैं और दूसरी में Jr. NTR. आमिर खान को लेकर Rajkumar Hirani ये फिल्म बनाने जा रहे हैं और Jr. NTR. को SS Rajamouli ने कास्ट किया है. आमिर खान फिलहाल अपनी फिल्म Sitaare Zameen Par की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. 20 जून को ये फिल्म रिलीज़ होगी. बताया जा रहा है कि इसके कुछ महीनों बाद वो दादा साहेब फाल्के की बायोपिक की शूटिंग शुरू कर देंगे.

15 मई को राजकुमार हीरानी की इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई. पिछले दिनों खबर आई थी कि '3 इडियट्स' और 'पीके' के बाद आमिर और राजकुमार हीरानी फिर से कोलैबरेट करने जा रहे हैं. फिर पता चला कि ये भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ बनाने वाले दादा साहेब फाल्के की बायोपिक होगी. अक्टूबर 2025 से इस पर काम शुरू होगा. आमिर खान, ‘सितारे ज़मीं पर’ की रिलीज़ के तुरंत बाद अपने नए किरदार की तैयारी शुरू करेंगे. ख़बरें ये भी हैं कि लॉस एंजिलस का एक VFX स्टूडियो उस दौर को ध्यान में रखते हुए फिल्म के लिए AI डिज़ाइन पहले ही तैयार कर चुका है. सूत्रों के मुताबिक राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज पिछले 4 साल से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. राइटर्स की टीम ने दादासाहेब के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर से लंबी बातचीत के बाद स्क्रीनप्ले लिखा है. उनके जीवन की कई अनसुनी घटनाएं भी हीरानी की स्क्रिप्ट का हिस्सा होंगी.

राजामौली ने सितंबर 2023 में ही इस बायोपिक की घोषणा कर दी थी. टाइटल है ‘मेड इन इंडिया’. हालांकि तब ख़बरें थीं कि राजामौली इसे डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं. अब ख़बर आ रही है कि कुछ दिन पहले ही राजामौली, उनके बेटे SS कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने जूनियर NTR को स्क्रिप्ट सुनाई. सूत्रों ने बताया कि स्क्रीप्ले की बारीकियां सुन वो काफी प्रभावित हुए. NTR ने इस पर लंबी चर्चा की और इसमें काम करने के लिए राज़ी हो गए. हालांकि अभी सब मौखिक है. पेपर वर्क होना बाकी है.

दादा साहेब फाल्के के सम्मान में भारत सरकार ने सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार स्थापित किया है. मगर अब तक उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं लाया गया. अब दो बड़े डायरेक्टर्स इसे स्क्रीन पर लाने की तैयारी में हैं. राजकुमार हीरानी और आमिर खान एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं.

जूनियर NTR फिलहाल प्रशांत नील की एक्शन फिल्म ‘ड्रैगन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वो ‘जेलर’ के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की एक्शन ड्रामा फिल्म शूट करेंगे. ऋतिक रोशन के साथ उनकी 'वॉर 2' 14 अगस्त हो रिलीज़ होने वाली है. सूत्रों का कहना है कि राजामौली वाले बायोपकि की शूटिंग भी अक्टूबर के आसपास ही शुरू हो सकेगी. हालांकि ये अभी तय नहीं है कि इस फिल्म को राजामौली खुद डायरेक्ट करेंगे या सिर्फ बतौर प्रोड्यूसर इससे जुड़ेंगे.  

वीडियो: SS राजामौली ने मेड इन इंडिया नाम की फिल्म अनाउंस की है, जो भयंकर बजट पर बनने वाली मैग्नम ओपस होगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement