The Lallantop
Advertisement

'लापता लेडीज़' को ऑस्कर के लिए भेजा गया, आमिर खान-किरण राव ने क्या कहा?

Aamir Khan, Kiran Rao ने Laapataa Ladies को Oscars 2025 में भेजे जाने पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. इनको कहा शुक्रिया...

Advertisement
AAmir Khan, Kiran Rao, Laapataa Ladies
किरण राव ने आमिर खान प्रोडक्शन हाउस को शुक्रिया कहा है.
pic
मेघना
23 सितंबर 2024 (Updated: 23 सितंबर 2024, 04:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kiran Rao के डायरेक्शन में बनी फिल्म Laapataa Ladies को भारत की ओर से Oscars 2025 में भेजा गया है. बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ वाली इस फिल्म को 97th Academy Awardsके लिए भेजा गया है .अब इस खबर पर  Aamir Khan और किरण राव ने अपना रिएक्शन दिया है.

आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऑफिशियल लेटर शेयर किया गया. जिसमें सेलेक्शन कमिटी को शुक्रिया कहा गया है. इस लेटर में लिखा है,

''फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया और सेलेक्शन कमिटी का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमारी फिल्म 'लापता लेडीज़' को चुना. अब हमारी फिल्म ऑस्कर्स में भारत को रिप्रेज़ेंट करेगी. हम अपनी जनता, मीडिया और तमाम फिल्म से जुड़े लोगों के भी शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने 'लापता लेडीज़' को इतना प्यार दिया. जियो स्टूडियो और नेटफ्लिक्स को भी उनके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.''

किरण राव ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. जिसमें आमिर खान का शुक्रिया कहा. लिखा,

''मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझ रही हूं कि हमारी फिल्म 'लापता लेडीज़' को एकेडमी अवॉर्ड्स में इंडिया की तरफ से एंट्री मिली है. ये मेरी पूरी टीम के डेडिकेशन और उनकी कड़ी मेहनत को पहचान दिलाता है. वो टीम जिसके पैशन की वजह से इस कहानी को ज़िंदगी मिली. सिनेमा हमेशा से दिलों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम रहा है. इसने कई तरह की सीमाओं को तोड़ा है और बहुत सारी बातों को बहुत सारे लोगों तक पहुंचाया है. हम आशा करते हैं कि ये फिल्म पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचेगी और इसे इंडिया की ही तरह पूरी दुनिया पसंद भी करेगी.''

किरण ने आगे लिखा,

''मैं सेलेक्शन कमिटी को शुक्रिया कहना चाहती हूं और उन सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर भरोसा किया. ये बहुत सम्मान की बात है कि इस साल आई इतनी बेहतरीन फिल्मों के बीच से हमारी फिल्म को चुना गया. मैं आमिर खान प्रोडक्शन्स को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं. जियो स्टूडियो को भी थैंक्यू कहना चाहती हूं. जिन्होंने हमपर भरोसा किया. हमारे विजन पर विश्वास किया. मैंने इतनी पैशनेट और टैलेंटेड टीम के साथ काम किया ये मेरे लिए बहुत सम्मान वाली बात थी. मैं पूरी कास्ट, क्रू और टीम को थैंक्स कहना चाहती हूं. जिन्होंने कड़ी मेहनत की और ये फिल्म बन पाई.''

किरण ने आगे लिखा,

''हमारी जनता का प्यार और सपोर्ट हमारे लिए सबकुछ है. ये जनता का ही विश्वास है जिसने हम सभी के अंदर विश्वास पैदा किया. ये ऑडियंस का प्यार ही है जो किसी भी फिल्ममेकर को उनकी ब्राउंड्रीज़ क्रॉस करने की हिम्मत देता है. एक बार फिर से आप सभी का शुक्रिया.''

किरण राव की इस सटायरिकल फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है. इस बार ऑस्कर में भेजे जाने के लिए Animal, Aattam, Maharaja, Kalki 2898 AD, Hanu-Man और कान विनर फिल्म All We Imagine As Light जैसी  29 फिल्मों को भेजा गया था. जिसमें से 'लापता लेडीज़' को सेलेक्ट कर के ऑस्कर के लिए भेजा गया है. 
 

वीडियो: लापता लेडीज़ के बाद आमिर खान की बनाई ये 3 फिल्में पर्दे पर बवंडर ला देंगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement