पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं आमिरखान-अल्लू अर्जुन?
सोशल मीडिया पर आमिर खान और अल्लू अर्जुन की साथ में एक तस्वीर वायरल हो रही है.

Rajkummar Rao ने Stree 2 के क्रेडिट वॉर पर क्या कहा? Operation Sindoor पर क्या बोले Bollywood actors? साथ में फिल्म करने जा रहे हैं Allu Arjun-Aamir khan? Cinema से जुड़े ऐसे ही सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# "अगर मैं सोचूं स्त्री 2 मेरी वजह से चली तो मैं बेवक़ूफ़ हूं"ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' के क्रेडिट वॉर पर बात की. उन्होंने कहा, "अगर मैं ये सोचूं कि स्त्री 2 मेरी वजह से चली, तो मैं बेवक़ूफ़ हूं. मैंने एक एक्टर के तौर पर फिल्म में कॉन्ट्रीब्यूट किया लेकिन फिल्म की सफलता पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है."
# "एक था टाइगर बनाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी"इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कबीर खान ने बताया कि सलमान के साथ 'एक था टाइगर' में काम करते हुए उन्हें बहुत सारे चैलेंजेज़ का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया, "हम इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल का बनाना चाहते थे. इसलिए काफी मंथन हुआ. कभी-कभी मुझे सलमान को रोकना पड़ता था. कभी-कभी सलमान मुझे कुछ ज़्यादा करने के लिए प्रोत्साहित करते थे. हमारे बीच कुछ चर्चाएं भी हुईं. कुछ में तो हममें से एक नाराज़ भी हुआ. भले ही एक था टाइगर पूरी तरह से मेरे कंट्रोल में नहीं थी. मगर मेरे और सलमान के बीच जो एनर्जी जनरेट हुई वो स्पेशल थी.''
# 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोले बॉलीवुड एक्टर्स?भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. 07 मई की देर रात भारतीय आर्मी और एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी. जिसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया. अब सुबह से ही इस ऑपरेशन पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जनता, सरकार और सेना की इस कार्रवाई की तारीफ कर रही है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''जय हिंद, जय महाकाल...''सुनील शेट्टी ने लिखा, "आतंक के लिए कोई जगह नहीं है. शून्य सहनशीलता, पूरा न्याय.'' अल्लू अर्जुन ने लिखा, "अब न्याय हुआ है. जय हिंद...''रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा, ''लड़ाकूओं की लड़ाई शुरू हो गई है, जब तक मिशन पूरा न हो जाए, तब तक रुकना नहीं है. पूरा देश आपके साथ है.'' कंगना रनौत ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी. कंगना ने इंस्टा पर पाकिस्तान से आए दो वीडियो पोस्ट किए. लिखा, ''उन्होंने कहा था मोदी को बता देना, और मोदी ने इनको बता दिया.
# साथ में फिल्म करेंगे आमिर खान- अल्लू अर्जुन?सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें आमिर खान और अल्लू अर्जुन साथ में नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर आमिर के मुंबई वाले घर की बताई जा रही है. इस तस्वीर के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं हैं कि अल्लू अर्जुन और आमिर किसी पैन इंडिया फिल्म पर साथ में काम कर सकते हैं.
# विक्रांत मैसी के साथ 'दोस्ताना 2' बनाएंगे करण?2019 में करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के साथ 'दोस्ताना 2' अनाउंस की थी. लेकिन वो फिल्म नहीं बन सकी. अब मसाला डॉट कॉम की रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि करण जौहर फिल्म को रिवाइव करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए विक्रांत पहली चॉइस हैं.
# तेलुगु फिल्म 23 का ट्रेलर हुआ रिलीज़'मल्लेशम' और '8 AM Metro' के डायरेक्टर राज आर की अगली फिल्म का ट्रेलर आ गया है. फिल्म का नाम है 23. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. ये 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. तेजा और तन्मयी फिल्म में लीड रोल्स में हैं.
वीडियो: आमिर खान उन लोगों के साथ मायथोलॉजी फिल्म बनाएंगे जिन्होंने अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बना दिया