The Lallantop
Advertisement

"आमिर-अक्षय भी 8 घंटे ही काम करते हैं", वांगा-दीपिका वाले मामले में कबीर ने ज़रूरी बात कही

कबीर खान ने कहा कि फिल्ममेकिंग के लिए अपने निजी जीवन की बलि चढ़ाने की ज़रूरत नहीं है.

Advertisement
kabir khan, deepika padukone, aamir khan, akshay kumar,
अजय देवगन भी दीपिका पादुकोण को अपना समर्थन दे चुके हैं.
pic
शुभांजल
12 जून 2025 (Published: 06:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga की Spirit से Deepika Padukone को निकाले जाने की खबर पर इंडस्ट्री में बहुत हंगामा मचा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने आठ घंटे की शिफ्ट की मांग की थी. मेकर्स को इस पर आपत्ति थी. इसलिए दीपिका फिल्म से अलग हो गईं. इस विवाद के कारण फिल्म इंडस्ट्री भी दो धड़ों में बंट गई है. कुछ लोगों ने संदीप रेड्डी वांगा को जायज़ ठहराया. वही कुछ दीपिका की बात पर भी हामी भरते दिखे. अब डायरेक्टर Kabir Khan ने भी इस डिबेट पर अपनी राय दी है. उन्होंने वर्क-लाइफ बैलेंस का समर्थन करते कहा कि Akshay Kumar और Aamir Khan जैसे बड़े एक्टर्स भी 8 घंटे ही काम करते हैं.

मूवीफाइड बॉलीवुड से हुई बातचीत में कबीर ने दीपिका की बात को अपना समर्थन दिया. दरअसल उनसे दीपिका द्वारा डिमांड की गई 8 घंटे की शिफ्ट पर रिएक्शन मांगा गया. जवाब में कबीर ने कहा,

"ये वाजिब बात है. यहां तक कि आमिर खान और अक्षय कुमार भी 8 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं."

उन्होंने वर्क लाइफ बैलेंस का समर्थन किया. साथ ही ये भी कहा कि फिल्ममेकिंग पैशन से जुड़ा हुआ काम जरूर है. मगर इसके लिए किसी भी इंसान की पर्सनल लाइफ की बलि नहीं चढ़ाई जा सकती. उन्होंने कहा कि हर एक्टर और क्रू मेम्बर को अपनी बाउंड्री सेट करने का पूरा हक है. इसलिए उन्हें इस मांग से कोई दिक्कत नहीं. कबीर कहते हैं,

"मैं मैक्सिमम 12 घंटे शूट करता हूं. ना ओवरटाइम, ना ही सातवें दिन की शूटिंग. ये सेट के बाहर सबकी निजी जिंदगी को रिस्पेक्ट करने की बात है."

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए कहा था कि किसी एक्टर से उनका पैशन केवल इसलिए नहीं छीन लेना चाहिए, क्योंकि वो एक मां है. ‘हाउसफुल 5’ के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने कहा था कि निजी तौर पर उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. पर एक्टर्स यदि 8 घंटे काम करना चाहते हैं तो फिर उतने ही एक्स्ट्रा दिन भी डायरेक्टर को भी दें. हालांकि सबसे बड़ा बयान अजय देवगन की तरफ से आया है. काजोल स्टारर ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वो भी दीपिका की मांग का समर्थन कर चुके हैं. अजय ने कहा कि अब ज्यादातर लोग वर्क लाइफ बैलेंस की बात समझने लगे हैं. उनका कहना था कि मां होने के साथ-साथ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करना बेहद मुश्किल होता है. इसलिए किसी भी ईमानदार फिल्ममेकर को इस मांग से दिक्कत नहीं होनी चाहिए. 

वीडियो: वांगा की फिल्म से अलग हुईं दीपिका, ये वजह सामने आई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement