The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • AA22xA6: Allu Arjun Look leaked from the set, actor is wearing superhero suit in film by Atlee

एटली की AA22xA6 के सेट से अल्लू अर्जुन का सुपरहीरो लुक लीक हो गया!

वायरल तस्वीर में सुपरहीरो सूट में नज़र आ रहे हैं अल्लू अर्जुन.

Advertisement
Allu Arjun look leaked, Atlee and Allu Arjun
एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 300 करोड़ में इसकी OTT डील हो चुकी है.
pic
अंकिता जोशी
23 सितंबर 2025 (Published: 08:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan और Suhana Khan, King का सबसे तगड़ा फाइट सीन किस ढंग से और कहां शूट करेंगे? Farhan Akhtar की 120 Bahadur विवादों में क्यों आ गई? Ranveer Singh स्टारर Don 3 में विलन कौन होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# AA22xA6 के सेट से लीक हुआ अल्लू अर्जुन का लुक?

अल्लू अर्जुल को लेकर एटली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म बना रहे हैं. फिलहाल इसकी शूटिंग अबू धाबी में चल रही है. हाल ही में अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर नज़र आ रही है. इसमें वो सुपरहीरो सूट में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बन बनाया हुआ है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कुछ अजीबोग़रीब जीव नज़र आएंगे और अल्लू अर्जुन उनसे फाइट करते दिखेंगे. 

allu 1
अल्लू अर्जुन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है. इसमें वो सुपरहीरो सूट में नज़र आ रहे हैं. 

# शाहरुख-सुहाना बोट में शूट करेंगे 'किंग' का सबसे तगड़ा फाइट सीन

शाहरुख खान की 'किंग' के सेट से एक और सीक्रेट रिवील हो गया है. ख़बर है कि फिल्म का सबसे तगड़ा फाइट सीन बीच समंदर में बोट के अंदर शूट होगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की ख़बर के मुताबिक ये चेज़ सीन है. मगर शाहरुख और सुहाना इसमें बोट के अंदर ही गुंडों के साथ हैंड टु हैंड कॉम्बैट करते नज़र आएंगे. पोलैंड के मशहूर डांस्क फिश पोर्ट पर इसकी शूटिंग होगी. डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसके लिए इंटरनेशनल फाइटर्स को बुलवाया है.  

# फ़रहान अख़्तर की '120 बहादुर' के खिलाफ़ प्रदर्शन

फ़रहान अख़्तर की फिल्म '120 बहादुर' रिलीज़ से पहले ही विवादों में आ गई है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़ गुड़गांव में यादव समाज ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि इसका टाइटल बदलकर '120 वीर अहीर' किया जाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यादव समाज के शहीदों के नाम फिल्म में होने चाहिए. ऐसा नहीं हुआ, तो 26 अक्टूबर को ये प्रदर्शन और तेज़ हो जाएगा. इसमें फ़रहान ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है. रजनीश 'रेज़ी' घई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज़ होगी.

# पेड्रो पास्कल की 'दी मैंडलोरियन एंड ग्रोगू' का ट्रेलर आया

'दी मैंडलोरियन एंड ग्रोगू' का ट्रेलर आया है. ये डिज़्नी प्लस की हिट सीरीज़ 'दी मैंडलोरियन' पर बनी स्पिन ऑफ फिल्म है. पेड्रो पास्कल इसमें डिन जारिन के कैरेक्टर में नज़र आएंगे. ये एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे जॉन फेवरू ने डायरेक्ट किया है. ये 22 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में अर्जुन दास बनेंगे विलन?

'डॉन 3' में विक्रांत मैसी को विलन के रोल में कास्ट किया गया था. मगर उन्होंने फिल्म छोड़ दी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ अब इस रोल के लिए तमिल एक्टर अर्जुन दास से बातचीत चल रही है. अर्जुन को प्लॉट पसंद आया है. हालांकि फिलहाल उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. अर्जुन इससे पहले 'मास्टर', 'कैथी' और 'विक्रम' जैसी फिल्मों में ग्रे शेड के रोल कर चुके हैं. अगर वो हां कहते हैं, तो ये उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी.

# 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी 'वॉर 2'

ऋतिक रोशन और Jr NTR स्टारर फिल्म 'वॉर 2' अगले महीने OTT पर आ जाएगी. OTT  प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये फिल्म 9 अक्टूबर को नेटप्लिक्स पर आ जाएगी. ये 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. कियारा आडवाणी इसकी फीमेल लीड हैं. उनके अलावा आशुतोष राणा और अनिल कपूर ने भी ज़रूरी किरदार निभाए हैं. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: AA22xA6 में अल्लू अर्जुन का रोल सुन, दिमाग नाच जाएगा

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()