The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • AA22xA6: Allu Arjun Atlee film sold to Netflix for record price. OTT Deal

एटली और अल्लू अर्जुन की AA26 xA6 ने बनने से पहले ही 300 करोड़ रुपये की ओटीटी डील कर ली!

इस फिल्म को 600 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है. आधा बजट मेकर्स ने फिल्म बनने से पहले ही वसूल कर लिया.

Advertisement
Allu Arjun, Atlee
एटली और अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल अबू धाबी में हो रही है.
pic
अंकिता जोशी
18 सितंबर 2025 (Published: 09:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Atlee और Allu Arjun की फिल्म AA22xA6 की OTT डील किस कीमत पर हुई है? Mahesh Babu को लेकर Sandeep Reddy Vanga कौन सी धांसू एक्शनर बनाने वाले हैं? Prabhas की Fauji में Abhishek Bachchan कौन सा किरदार निभाने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# रिलीज़ से पहले ही एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म ने छापे 300 करोड़

एटली और अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म AA22xA6 साल की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्म्स में से एक है. ख़बर है कि मेकर्स ने फिल्म के OTT राइट्स की भारी-भरकम डील है. OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एटली और अल्लू अर्जुन नेटफ्लिक्स इंडिया के एग्ज़ीक्यूटिव्स से मिले, और डील फाइनल कर दी. फिल्म के कुल बजट के आधे अमाउंट में ये डील हुई है. बजट 600 करोड़ बताया गया है. यानी OTT राइट्स तकरीबन 300 करोड़ में बिके हैं. इस तरह फिल्म का आधा बजट तो रिलीज़ से पहले ही वसूल हो चुका है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि 'पुष्पा' से अल्लू अर्जुन को जो ग्लोबल फेम मिला, वो इस बड़ी डील की बड़ी वजह है.  

# महेश बाबू के साथ 'एनिमल' से भी खूंखार फिल्म बनाएंगे वांगा!

महेश बाबू को लेकर संदीप रेड्डी वांगा एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. एक ऐसी इंटेंस एक्शन फिल्म जो 'एनिमल' से भी ख़तरनाक होगी. तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक मैत्री मूवी मेकर्स ने महेश बाबू को इस फिल्म के लिए बड़ा एडवांस ऑफर किया है. AMB सिनेमाज़ में महेश बाबू के पार्टनर और प्रोड्यूसर एशियन सुनील इस मामले में मध्यस्थता कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक एशियन सुनील ने वांगा को 'अर्जुन रेड्डी' रिलीज़ होने के बाद ही इस फिल्म के लिए एडवांस दे दिया था. वहीं, 'एनिमल' फिल्म के लिए नवंबर 2023 में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वांगा ने भी इस फिल्म का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने महेश बाबू को 'एनिमल' से भी वायलेंट फिल्म की कहानी सुनाई है. नाम है 'डेविल'. वांगा ने बताया कि महेश बाबू को स्क्रिप्ट अपीलिंग भी लगी. मगर डेट्स के चलते बात आगे नहीं बढ़ी. मगर अब मैत्री मूवी मेकर्स और एशियन सुनील तेज़ी से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं.  

# सिडनी स्विनी को बॉलीवुड से 540 करोड़ का ऑफर!

पॉप-कल्चर और हॉलीवुड का की चर्चित हस्ती सिडनी स्विनी को बॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई है. इसके लिए उन्हें 540 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. दी सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी ने सिडनी स्वीनी को एक फिल्म ऑफर की है. इसमें वो एक अमेरिकन स्टार का किरदार निभाएंगी, जो एक इंडियन सेलिब्रिटी से प्यार करने लगती है. फिल्म पर 2026 की शुरुआत से काम करने की प्लानिंग चल रही है. मगर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट अब तक नहीं आया है.

# प्रभास की 'फौजी' में अभिषेक बच्चन की एंट्री?

अभिषेक बच्चन तेलुगु सिनेमा में एंट्री लेने जा रहे हैं. वो भी प्रभास की फिल्म से. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की 'फौजी' (Fauji) में एक ज़रूरी रोल के लिए अभिषेक को अप्रोच किया गया है. कैरेक्टर उन्हें पसंद आया है, और वो जल्द ही अपना फैसला मेकर्स को बताएंगे. इस फिल्म को हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये अप्रैल 2026 में रिलीज़ होगी.

# 'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' के लिए कुश्ती सीख रहे अली फ़ज़ल

'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' (Mirzapur- The Film) में अपने कैरेक्टर के लिए अली फ़ज़ल ने तैयारी शुरू कर दी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ इन दिनों वो कुश्ती सीख रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने पहलवानों वाला देसी खानपान और उनकी वर्जिश का तरीका भी अपना लिया है. फिल्म की शूटिंग सितंबर के अंत में शुरू होगी. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'मार्को' के सीक्वल से उन्नी मुकुंदन की छुट्टी, यश होंगे लीड?

एक्शन फिल्म 'मार्को' का सीक्वल बनने जा रहा है. मेकर्स ने 'लॉर्ड मार्को' नाम से इसका रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके पेपर वर्क में डायरेक्टर हनीफ़ अडेनी का नाम तो है, मगर लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन का नाम ग़ायब है. यही बात चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर कयासों के दौर शुरू हो गए हैं कि मुकुंदन को फिल्म से बाहर कर दिया है. एक फैन थ्योरी ये है कि अब इसमें लीड रोल कन्नड़ा एक्टर यश निभाने वाले हैं. 

वीडियो: एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म पर बम्पर अपडेट! 2000 करोड़ी फ्रैंचाइज़ की एक्ट्रेस जुड़ीं

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()