'अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स': GOT की 500 करोड़ी स्पिन-ऑफ सीरीज़, जिसे 13 साल से बनाने की कोशिश हो रही थी
'अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स' की कहानी GOT से 100 साल पहले और HOTD से 77 साल बाद घटती है.

HBO ने A Knight of the Seven Kingdoms का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. House of the Dragon के बाद ये Game of Thrones का दूसरा स्पिन-ऑफ शो है. मेकर्स ने New York Comic Con में इसकी पहली मेजर झलक रिलीज़ की है. इस शो की कहानी, GoT से 100 साल पहले घटती है. एग्जेक्ट्ली बताएं तो ये GoT से 89 साल पहले और House Of The Dragon (HOTD) के दूसरे सीजन फिनाले से 77 साल बाद की कहानी है.
# किस बारे में है ये सीरीज़?
‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंग्डम्स’ के ट्रेलर से अंदाज़ा लगता है कि ये सर डंकन 'द टॉल' की कहानी बताएगी. डंकन सातों किंगडम्स का सबसे बड़ा नाइट यानी योद्धा बनना चाहता है. इस दौरान उसकी भेंट एक स्क्वायर (सहायक) से होती है, जिसे एग नाम दिया गया है. दोनों साथ मिलकर क्या कुछ करते है, सीरीज़ में वही दिखलाया जाएगा.
ये सीरीज जॉर्ज आर आर मार्टिन के फैन्टसी नॉवेला ‘टेल्स ऑफ डंक एंड एग’ पर आधारित है. नॉवेला उन रचनाओं को कहा जाता है, जो नॉवेल्स से छोटी मगर शॉर्ट स्टोरीज़ और कहानियों से बड़ी होती हैं. इस सीरीज़ की पहली नॉवेलास ‘द हेज नाइट’ थी, जिसे 1998 में पब्लिश किया गया था. दूसरी थी ‘द स्वॉर्न स्वॉर्ड’ (2003) और तीसरी ‘द मिस्ट्री नाइट’ (2010). 2015 में इन तीन नॉवेलास का एक कलेक्शन पब्लिश किया गया, जिसे नाम मिला- 'अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स.'
# रिजेक्ट हो चुका था सीरीज़ बनाने का आइडिया
जॉर्ज आर आर मार्टिन ही विश्वविख्यात नॉवेल के राइटर हैं, जिस पर GoT नाम का टीवी शो बना. उनकी ये स्पिन-ऑफ सीरीज़ भले ही 2026 में रिलीज़ हो रही है. मगर इसकी बुनियाद 13 साल पहले ही रखी जा चुकी थी. फरवरी 2013 में मार्टिन ने कन्फर्म किया कि वो HBO के साथ ‘डंक एंड एग’ नॉवेलास को अडैप्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 2016 में उन्होंने HBO को ‘डंक एंड एग’ टाइटल के साथ इस सीरीज़ का आइडिया पिच किया. मगर तब वो आइडिया रिजेक्ट हो गया. उसकी बजाय एक दूसरे आइडिया ‘दी डांस ऑफ दी ड्रैगन्स’ पर काम शुरू हुआ. जो आगे चलकर ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ बना.
लंबी बातचीत के बाद 2023 में इसकी ‘डंक एंड एग’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई. मगर टाइटल को लेकर खूब माथापच्ची हुई. ये तो साफ़ था कि इसे ‘डंक एंड एग’ नहीं कहा जाएगा. मार्टिन इसे ‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ नाम देना चाहते थे. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इसे ‘द हेज नाइट’ बुलाया जाना चाहिए. काफ़ी समय तक मार्टिन भी इसे ‘द हेज नाइट’ ही कहते रहे. मगर फिर इसे ऑफिशियली ‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ टाइटल मिला. जून 2024 में उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में इस शो की शूटिंग शुरू हुई.

# किन लोगों ने काम किया है?
अक्टूबर 2023 से इस सीरीज़ की कास्टिंग पर काम शुरू हुआ. ‘बैड सिस्टर्स’ और ‘वाइकिंग्स: वालहला’ में काम कर चुके पीटर क्लैफी को सर डंकन के रोल के लिए चुना गया. वहीं ‘द हंगर गेम्स: द बैलड ऑफ सॉन्गबर्डस एंड स्नेक्स’ में नज़र आए डेक्सटर सोल एन्सेल, स्क्वायर एग के पात्र के लिए कास्ट हुए. उनके अलावा फिन बेनेट, बर्टी कारवेल, डैनियल इंग्स, टैन्ज़िन क्रॉफर्ड, सैम स्प्रुएल, रॉस एंडरसन, एडवर्ड एश्ले और हेनरी एश्टन जैसे एक्टर्स भी इस शो में नज़र आने वाले हैं.
जॉर्ज मार्टिन राइटर के अलावा बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी इस शो से जुड़े हुए हैं. ‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंग्डम्स’ के पहले सीजन में कुल 6 एपिसोड्स होंगे. पहले तीन एपिसोड ‘लुकिंग फॉर अलास्का’ और ‘लीजन’ वाली सारा एडिना स्मिथ डायरेक्ट करेंगी. वहीं ‘ब्लैक मिरर’ और ‘मिसफिट्स’ वाले ओवन हैरिस आखिरी तीन एपिसोड के डायरेक्टर हैं. ईरा पार्कर इस सीरीज़ की शो रनर होंगी.

# GoT से कितनी अलग है?
‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ GoT फ्रैंचाइज़ का हिस्सा होने के बावजूद इससे कई मामलों में अलग है. GoT के पहले 6 सीजन जहां 10 एपिसोड के हैं, इस स्पिन ऑफ को केवल 6 एपिसोड का ही रखा गया है. GoT का हर एपिसोड लगभग 1 घंटे का था. मगर ‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ के एपिसोड करीब 30 मिनट लंबे रहने वाले हैं.
GoT का आइकॉनिक ओपनिंग सीक्वेंस हर किसी के जेहन में जज़्ब है. मगर ‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ में सिम्पल टाइटल कार्ड रखे जाने की खबर आ रही है. GoT जहां मैजिकल-फैंट्सी थीम को फॉलो करता है, वहीं ‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ में मध्यकालीन ब्रिटेन की कहानी दिखाई जाएगी. जो कमोबेश इंसानी रहेगी.
# शो बनाने में कुल कितना खर्च आया?
बात करें बजट की तो प्रति एपिसोड इस पर 10 मिलियन डॉलर से भी कम यानी करीब 88.70 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस तरह इस पूरे सीजन का प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 532. 18 करोड़ रुपये के आसपास रहा. ये GoT और HOTD की तुलना में बेहद कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ से मेकर्स को काफ़ी नुकसान हो चुका है.
'अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स' 19 जनवरी, 2026 से दुनियाभर में प्रीमियर हो जाएगा. ग्लोबल ऑडियंस इसे HBO मैक्स पर देख पाएगी. वहीं इंडियन ऑडियंस को इसके लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
वीडियो: 'रामायण' के टीजर में दिखे टाइटल कार्ड की तुलना लोग 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कर रहे हैं