22 मार्च 2016 (Updated: 22 मार्च 2016, 08:42 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
ब्रसेल्स खाने-पीने और मजे-मजे का शहर है. दूसरा वर्ल्ड वॉर जब खत्म हुआ तो ब्रसेल्स को यूरोप का पॉलिटिकल कैपिटल बना दिया गया था . यह यूरोपियन यूनियन और बेल्जियम का भी कैपिटल है. नाटो का मुख्यालय भी है. ये शहर है अमन का. इस शहर में आप पी-पा के टुन्न होने के बाद भी मीलों दूर अपने घर सेफली जा सकते हैं. पांच बातें आप भी जान लीजिए इस शहर के बारे में.
1.
13वीं सेंचुरी में ब्रसेल्स को शहर के रूप में स्थापित किया गया. अब हाल ये कि यहां के हर वर्ग मील में औसतन 138 रेस्टोरेंट हैं.
2.
ब्रसेल्स यूरोपियन की राजधानी है इसलिए 40 हजार तो यहां उसी के कर्मचारी रहते हैं. 4 हजार नाटो वाले भी रहते हैं.
3.
लगभग 162 स्क्वायर किलोमीटर में ब्रसेल्स ने अपना ताम-झाम फैला रखा है. ज्यादतर लोग यहां फ्रेंच, और डच बोलने वाले हैं.
4.
पता ब्रसेल्स में रहने वाले 27 पर्सेंट लोग बेल्जियम के नहीं हैं. सब बाहर-बाहर से रहते हैं और तब भी कोई जुज्झ नहीं मचता.
5.
ब्रसेल्स बियर, वेफर्स और चॉकलेट का बड़ा ट्रेडर है. बियर के 800 ब्रांड्स यहां मिलते हैं. जिन लोगों को पार्टी करने का चस्का है उनकी यहां मौज है. इतने प्यार से नुक्कड़ पर जो फ्रेंच फ्राइज खाते हैं. उसकी पैदाइश ब्रसेल्स का है. यहां खाने के हर दुकान में आपको फ्राइज आसानी से मिल जाएंगी.