The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • ₹25 Crore Fee Turns Out to Be the Real Reason Behind Paresh Rawal’s Exit from Hera Pheri 3

अक्षय कुमार और परेश रावल में फीस को लेकर लफड़ा हुआ, इसलिए अक्षय ने उन पर केस कर दिया?

परेश रावल को पहले ही उनके मार्केट रेट से तीन गुना ज़्यादा फीस दी जा रही थी. मगर परेश 25 करोड़ रुपए मांग रहे थे. जो बात अक्षय कुमार को पसंद नहीं आई.

Advertisement
hera pheri 3, paresh rawal, akshay kumar, suniel shetty,
अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया है.
pic
शुभांजल
20 मई 2025 (Published: 05:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hera Pheri 3 का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा. पहले Paresh Rawal ने खुद को इस फिल्म से बाहर किया. फिर Akshay Kumar की कंपनी ने उन्हें अनप्रोफेशनल बर्ताव के चलते 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया. अभी ये सारी बातें चल ही रही थीं कि नई खबर आ गई. अब बताया जा रहा है कि परेश के इस फिल्म से निकलने की वजह असल में कुछ और नहीं, बल्कि उनकी फीस है.

इंडिया टुडे के एक सोर्स के मुताबिक, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' के लिए करीब 25 करोड़ की फीस मांगी थी. उनका मानना था कि ये फिल्म उनके कैरेक्टर बाबू राव के दम पर ही चलेगी. इसी वजह से उन्होंने अपनी फीस बढ़ाने की सोची. मगर अक्षय, जो कि इस मूवी के प्रोड्यूसर भी हैं, उन्हें ये बात पसंद नहीं आई. उन्होंने परेश की डिमांड को मानने से साफ इनकर कर दिया. खबर है कि परेश को पहले ही अपने मार्केट रेट से तीन गुना अधिक पैसे दिए जा रहे थे. ऐसे में उन्हें 25 करोड़ दे पाना असंभव था. इससे नाराज होकर परेश ने ये फिल्म छोड़ दी. जिसके बाद अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया.

खबर है कि इस खींचतान के चलते फिल्म की शूटिंग भी रुक चुकी है. जबकि सुनील शेट्टी के मुताबिक, IPL खत्म होने से पहले इसका टीजर आने वाला था. बता दें कि कुछ दिन पहले जब परेश ने फिल्म छोड़ने का ऐलान किया था, तब इसके पीछे की वजह क्रिएटिव मतभेद बताई गई जा रही थी. हालांकि बाद में उन्होंने X पर एक पोस्ट करते हुए इस बात से खुद ही इन्कार कर दिया था. साथ ही ये भी कहा कि उनके मन में प्रियदर्शन को लेकर भी बहुत रिस्पेक्ट है और वो उनके साथ हमेशा काम करते रहेंगे. 

परेश ‘हेरा फेरी 3’ से तो बाहर हो गए. मगर खास बात ये है कि वो प्रियदर्शन और अक्षय के साथ ही 'भूत बंगला' में काम कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही ये हॉरर-कॉमेडी साल 2026 में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय और परेश के अलावा वामिका गब्बी, तबु, जावेद जाफरी और शरमन जोशी भी होंगे. इस मूवी के अलावा अक्षय और परेश 'वेलकम टू द जंगल' में भी साथ दिखाई देंगे. 

वीडियो: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से छोड़ा, मगर असली कारण अब पता चला

Advertisement