The Lallantop
Advertisement

2025 में आने वाले वो 7 चर्चित वेब सीरीज़ सीक्वल्स, जिन्हें आप बिंज वॉच किए बिना नहीं रह पाएंगे

लंबे इंतज़ार के बाद इस OTT पर आएंगे टॉप Web Series के Sequels.

Advertisement
 The legend of Hanuman 6, Family Man 3, Delhi Crime 3, Panchayat 4
ओटीटी पर साल 2025 धमाकेदार रहेगा. आएंगे हिट वेब सीरीज़ के नए सीज़न.
pic
अंकिता जोशी
9 अप्रैल 2025 (Updated: 9 अप्रैल 2025, 08:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2025 में OTT पर धमाकेदार सीक्वल्स आने वाले हैं. इसमें The Family Man, Panchayat, और Delhi Crime जैसी सफल और लोकप्रिय वेब शोज़ के नए शामिल हैं. इनमें से कुछ तो अगले दो-चार दिनों में ही रिलीज़ हो जाएंगे. कुछ के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा. ये नए सीज़न कब रिलीज़ होंगे? नए सीज़न में क्या देखने को मिलेगा? कहां देखे जा सकेंगे ये शोज़? और इनमें कौन से नए चेहरे नज़र आएंगे, ये सब हम आपको बता रहे हैं.

1. Panchayat 4

रिलीज़ डेट - 2 जुलाई, 2025
डायरेक्टर - दीपक कुमार मिश्रा
एक्टर्स-  जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता रजवार
कहां देखें - अमेज़न प्राइम वीडियो

फिर से बैठेगी पंचायत! फिर देखेगा बिनोद फुलेरा गांव में होने वाली सारी ड्रामेबाज़ी. भूषण फिर घेरेगा प्रधान जी को. प्रधान जी जिन्हें तीसरे सीज़न के आखिरी एपिसोड में गोली लग गई थी. जिसका इल्ज़ाम गया विधायक जी के सर. जबकि विधायक का कहना है कि इस कांड का मास्टरमाइंड वो नहीं है. चौथे सीज़न में यही गुत्थी सुलझेगी. ख़बरें हैं कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी इस सीज़न में आगे बढ़ेगी. मेकर्स ने दावा किया है कि चौथे सीज़न में पहले से भी ज्यादा ड्रामा और देसी ह्यूमर होगा. पांच साल पहले 3 अप्रैल, 2020 को ‘पंचायत’ का पहला सीज़न आया था. गांव की पृष्ठभूमि पर बनी ये कहानी लोगों को इतनी भा गई कि सचिव जी, प्रधान जी सहित इसके सारे किरदार लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गए. शो के नए सीज़न से भी लोगों को बेहद उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि ‘पंचायत’ का चौथा सीज़न लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता है कि नहीं.

2. The Family Man 3

रिलीज़ डेट - नवंबर 2025
डायरेक्टर - राज एंड डीके
एक्टर्स-  
कहां देखें - अमेज़न प्राइम

श्रीकांत तिवारी. टास्क फोर्स का एक ऑफिसर जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच सामंजस्य बिठाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. वो एक अच्छा फैमिली मैन बनने की पूरी कोशिश करता है. इसके लिए वो बेसिर-पैर के झूठ बोलता है. झल्लाता है, तो गालियां निकालता है. उसकी यही बातें लोगों को पसंद आती हैं. इस सीरीज़ को लेकर सबसे तगड़ा अपडेट ये है कि इस सीज़न में जयदीप अहलावत मेन विलन के रोल में नज़र आएंगे. हर सीज़न की तरह इस बार भी श्रीकांत एक खतरनाक मिशन पर निकलेगा. खबरें हैं कि मुंबई से उठकर इस शो की कहानी नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में पहुंच गई है. सुमन कुमार, राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने इसकी कहानी लिखी है. ख़बरें हैं कि ये सीरीज़ नवंबर 2025 में रिलीज़ होगी. तारीख़ के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है.

3. The Legend of Hanuman 6

रिलीज़ डेट - 11 अप्रैल, 2025
क्रिएटर्स- शरद देवराजन, जीवन जे. कैंग और चरुवी अग्रवाल 
नैरेटर- शरद केलकर  
कहां देखें- जियो हॉटस्टार

हनुमान जी पर बनी एनिमेशन सीरीज़ हर उम्र वर्ग के लोगों को पसंद आई. इसी का नतीजा है कि अब इस शो का छठा सीज़न आ रहा है. इसे रिलीज़ किया जाएगा 11 अप्रैल को, जिस दिन हनुमान जयंती है. ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के नए सीजन के ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया. इस सीरीज़ में रावण के किरदार को आवाज़ देने वाले एक्टर शरद केलकर ने सीरीज़ से जुड़े अहम अपडेट दिए थे. उन्होंने कहा कि इतनी बारीक डीटेलिंग है इस सीज़न में कि दर्शकों को लगेगा कि वो त्रेता युग में ही पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि संजीवनी बूटी वाला प्रसंग यूं तो सबको पता है. मगर इस सीज़न में उस घटना के पीछे की अनसुनी कहानियां भी दिखाई जाएंगी.

4. Delhi Crime 3

संभावित रिलीज़ - मई 2025
डायरेक्टर -  तनुजा चोपड़ा
एक्टर्स- शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, हुमा कुरैशी 
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

DIG वर्तिका चतुर्वेदी (मैडम सर) की टीम जल्द ही एक और हाई प्रोफाइल केस सॉल्व करती नज़र आएगी. पहले सीज़न का कहानी 2012 वाले दिल्ली के निर्भया केस पर आधारित थी. दूसरे सीज़न में चड्डी बनियान गैंग वाला केस सुलझाया गया. अब तीसरा सीज़न ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर आधारित होगा. मेकर्स ने फरवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (टि्वटर) पर इसका टीज़र लॉन्च किया था. इसमें लड़कियों से भरा ट्रक नज़र आता है. टीज़र के मुताबिक इस ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस के तार भारत हीं नहीं, बल्कि विदेशों से जुड़े हुए हैं. मैडम सर की टीम में इस बार एक और नाम जुड़ेगा. वो नाम है हुमा कुरैशी. हुमा भी इस सीरीज़ में नज़र आएंगी. वो नेगेटिव कैरेक्टर निभा रही हैं. किरदार का नाम है मीना. टीज़र देखेंगे तो जानेंगे कि मीना ही लड़कियों की तस्करी करती है. सीरीज़ के पिछले सीज़ंस के किरदार और एक्टर्स नए सीज़न में भी नज़र आएंगे. इसकी रिलीज़ डेट को लेकर मेकर्स की तरफ़ से कोई घोषणा नहीं की गई है. मगर मई 2025 में इसके रिलीज़ होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

5. Rana Naidu Season 2

संभावित रिलीज़ - मई 2025
डायरेक्टर -  करण अंशुमन, सुपर्ण वर्मा 
एक्टर्स- वेंकटेश, राणा दग्गुबाती, अर्जुन रामपाल, अभिषेक बैनर्जी, सुशांत सिंह, प्रिया बैनर्जी, सुरवीन चावला 
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

क्राइम एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज़ का पहला सीज़न 10 मार्च, 2023 को रिलीज़ हुआ था. ये अमेरिकन सीरीज़ Ray Donovan का भारतीय रूपांतरण है. राणा दग्गुबत्ती और दग्गुबत्ती वेंकटेश इसमें लीड रोल्स में नज़र आए. बाप-बेटे के तौर पर दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई. लंबे इंतज़ार के बाद अब इसका दूसरा सीज़न आने वाला है. इसमें राणा अपने परिवार का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए एक आखिरी दांव खेलता है. बड़ा रिस्क लेता है. राणा के अतीत से जुड़े अंडवर्ल्ड के एक किरदार के साथ उसका तगड़ा मुकाबला होता है. शो के नए सीज़न में अर्जुन रामपाल की एंट्री होने वाली है. वो किस रोल में नज़र आते हैं, ये देखना होगा. इसकी रिलीज़ डेट फिलहाल तय नहीं है. रिपोर्ट्स हैं कि ये 2025 के अंत में रिलीज़ हो सकती है.

6. The Last of Us 2

रिलीज़ डेट - 13 अप्रैल 2025
डायरेक्टर - नील ड्रकमैन
एक्टर्स- बेला रामसे, पेड्रो पास्कल, 
कहां देखें - जियो हॉटस्टार

साल 2023 में HBO पर एक वेब सीरीज़ आई. नाम था 'द लास्ट ऑफ अस'. इस सुपरहिट ज़ॉम्बी सीरीज़ का दूसरा सीज़न 13 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहा है. कहानी वही ज़ॉम्बी वाली, जो जिंदा लाश बनकर घूमते हैं. इस वेब सीरीज़ में लोग जॉम्बी बने थे एक खास वजह से. वो वजह कोई वायरस या बैक्टीरिया नहीं, बल्कि एक फंगस थी. पहले सीज़न में दिखाया गया कि एक इस फंगस के चलते ग्लोबल पैंडेमिक आया और लाखों लोग ज़ॉम्बी बन गए. जोएल नाम का स्मगलर किसी तरह बच गया. उसे 14 साल की एक बच्ची एली को मिलिट्री क्वारंटाइन ज़ोन से बचाते हुए सुरक्षित बाहर पहुंचाना के लिए हायर किया जाता है. जोएल ने अपनी बेटी को खोया था इसलिए वो एली को बचाने के लिए जी जान लगा देता है. ये शो 'द लास्ट ऑफ अस' नाम के वीडियो गेम पर आधारित है. सेकेंड सीज़न में जोएल का जॉम्बीज़ के साथ संघर्ष दिखाया जाएगा. एली और जोएल का टकराव भी इसमें नज़र आएगा.

7. The Sandman

संभावित रिलीज़ - 2025 के अंत तक 
डायरेक्टर - जेमी चाइल्ड्स
एक्टर्स- टॉम स्टरिज, बॉयड होल्डब्रूक, विविएन एकिमपॉन्ग
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

नील गैमन की कॉमिक बुक पर बनी ये सीरीज़ फैंटसी ड्रामा है. 2022 में आए इसके पहले सीज़न में दिखाया कि एक जादूगर सपनों के राजा को कैद कर लेता है. सपनों के राजा कुल सात भाई-बहन हैं. जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती. सीरीज़ का केंद्र किंग ऑफ ड्रीम्स (सपनों का राजा) है. कहानी में उसे मॉर्फियस भी कहा गया है. एक जादूगर मॉर्फियस की बहन डेथ को कैद करना चाहता था, मगर ग़लती से वो किंग ऑफ ड्रीम्स को कैद कर लेता है. दशकों तक वो उसके पिंजरे में कैद रहा. और जब तक वो कैद रहा तब तक कई लोग नींद से जाग ही नहीं पाए. वो सोते ही रह गए. इस कारण काफी तबाही हुई. कैद से निकलने के बाद वो सब सही करने में जुट जाता है. अपनी कुछ खोई हुई शक्तियों को ढूंढता है. अब अगले सीज़न में दिखाया जाएगा कि किंग ऑफ ड्रीम्स अपने कुछ पुराने फैसलों पर अमल करना शुरू करेगा. इसके परिणाम बड़े और विचित्र होंगे. जैमी चाइल्ड्स के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज़ 2025 के अंत तक रिलीज़ हो सकती है. ये इस शो का आखिरी सीज़न होगा.

वीडियो: कब आ रहा पंचायत का चौथा सीजन? मेकर्स ने बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement