The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 2025 IMDb Most Popular Actors List Out, Shah Rukh and Salman Khan Fail to Make the Top 10

2025 के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट आई, शाहरुख-सलमान को टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली!

इस लिस्ट में अक्षय कुमार, रजनीकांत, अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को भी जगह नहीं मिली.

Advertisement
ahaan panday, salman khan, shah rukh khan,
अक्षय कुमार 2025 में 5 फिल्मों में नज़र आए. फिर भी वो इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सके.
pic
शुभांजल
3 दिसंबर 2025 (Published: 07:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IMDb ने साल 2025 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है. चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें Shah Rukh Khan, Salman Khan, Rajinikanth, Akshay Kumar, Ajay Devgn और Ranbir Kapoor जैसे सुपरस्टार्स को जगह तक नहीं मिली है. लिस्ट में टॉप रैंक्स दो न्यूकमर्स को मिले हैं. Aamir Khan इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

सबसे चर्चित एक्टर्स की लिस्ट इस आधार पर बनाई जाती है कि उन्हें IMDb पर कितना अधिक सर्च किया गया है. साथ ही वेबसाइट पर इन एक्टर्स के पेज पर साल भर में कितने व्यूज़ आए, वो भी इस रैंकिंग का एक आधार है. साल 2025 के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है,

#1 अहान पांडे

'सैयारा' से ड्रीम डेब्यू करने वाले अहान इस सूची में टॉप पर हैं. उनकी पहली मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 569.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. भारत में अब तक किसी भी अन्य एक्टर की डेब्यू फिल्म ने इतना बड़ा कलेक्शन नहीं किया है.

#2 अनीत पड्डा

अनीत इस साल की सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक रही हैं. 'सैयारा' के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन ने उन्हें सोशल मीडिया के अलावा IMDb पर भी खूब चर्चा दिलवाई है. लिस्ट में उन्होंने आमिर खान को भी पीछे छोड़ दिया है.

#3 आमिर खान

सुपरस्टार आमिर खान इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे हैं. 2025 में वो दो फिल्मों में नज़र आए हैं. एक तरफ़ 'सितारे ज़मीन पर' ने दुनियाभर में 267 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरी तरफ़ 'कुली' ने 518 करोड़ रुपये कमाए हैं. 'कुली' में उनका कैमियो था जिसे लोगों से काफ़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

#4 ईशान खट्टर

ईशान ने 2025 में 'द रॉयल्स' सीरीज़ और 'होमबाउंड' फिल्म में काम किया है. सीरीज़ को ज्यादातर लोगों से नेगेटिव फ़ीडबैक ही मिला है. मगर 'होमबाउंड' ने टोरंटो से लेकर कान फिल्म फेस्टिवल तक खूब चर्चा बटोरी है. यही नहीं, इसे ऑस्कर 2026 में भारत की तरफ़ से ऑफिशियल एंट्री के लिए भी सिलेक्ट किया गया है.

#5 लक्ष्य

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य लीड रोल प्ले कर रहे थे. उनके किरदार ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी. IMDb की रैंकिंग में वो 5वें सबसे पॉपुलर स्टार रहे हैं.

#6 रश्मिका मंदन्ना

रश्मिका इस वक्त देश की सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. 2025 में उनकी 5 फिल्में रिलीज़ हुई हैं. इनमें से 'छावा' साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म रही है. 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. 'कुबेरा' और 'थामा' एवरेज रहीं. वहीं 'द गर्लफ्रेंड' में उनके काम की तारीफ़ हुई है. 

#7 कल्याणी प्रियदर्शन

लिस्ट में 7वें नंबर पर कल्याणी प्रियदर्शन रहीं. उन्होंने इस साल मलयाली सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' में काम किया. इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे. इसके अलावा वो 'ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा' में भी नज़र आई हैं.

#8 तृप्ति डिमरी

'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चली मगर क्रिटिक्स ने फिल्म को बहुत सराहा. फिल्म में तृप्ति के काम की तारीफ़ हुई. वो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. हालांकि इस रैंकिंग में एक बड़ा योगदान 'स्पिरिट' का भी है. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म से दीपिका पादुकोण के एग्जिट के बाद तृप्ति को लीड रोल के लिए चुना गया था.

#9 रुक्मिणी वसंत

रुक्मिणी ने 2025 में तीन फिल्मों में काम किया है. इसमें Ace और 'मद्रासी' कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रही हैं. मगर 'कांतारा: चैप्टर 1' साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 851 करोड़ रुपये कमाए हैं. साथ ही इसमें रुक्मिणी के काम की काफ़ी तारीफ़ हुई है.

#10 ऋषभ शेट्टी

'कांतारा: चैप्टर 1' के राइटर, डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी इस सूची में 10वें नंबर पर हैं. उन्होंने न केवल साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म दी बल्कि अपने काम से सबका ध्यान भी खींचा. 

एक्टर्स के अलावा IMDb ने टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर्स की लिस्ट भी जारी की है. यहां भी टॉप पर 'सैयारा' का ही कब्जा है. मोहित सूरी इस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. दूसरे नंबर पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाने वाले आर्यन खान रहे. तीसरे पर 'कुली' वाले लोकेश कनगराज. चौथे पर अनुराग कश्यप, जिन्होंने इस साल 'निशांची' और इसके सीक्वल को डायरेक्ट किया है. पांचवें पर पृथ्वीराज सुकुमारण हैं, जिन्होंने 'L2: एम्पुरान' से ये रैंकिंग हासिल की है.

छठे सबसे चर्चित डायरेक्टर 'सितारे ज़मीन पर' वाले आरएस प्रसन्ना रहे हैं. सातवें पर अनुराग बासु थे, जिनकी 'मेट्रो इन दिनों' इसी साल रिलीज़ हुई है. आठवें पर 'लोका चैप्टर 1' बनाने वाले डोमिनिक अरुण हैं. नौवें पर साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट 'छावा' बनाने वाले लक्ष्मण उतेकर को जगह मिली. वहीं दसवें  स्थान पर नीरज घेवान हैं, जिनकी 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हो गई है. 

वीडियो: '12th फेल' के लिए विक्रांत की तुलना इरफान खान से हुई, IMDb पर मिली हाइएस्ट रेटिंग

Advertisement

Advertisement

()