The Lallantop
Advertisement

एड्स के बारे में 10 बातें समझ लो कोई और नहीं बताएगा

जानकारी बहुत जरूरी है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
30 नवंबर 2021 (Updated: 1 दिसंबर 2021, 10:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एड्स के बारे में सरकार और दूसरी संस्थाओं के द्वारा फैलाई गई जागरुकता के कारण आप इस बीमारी के बारे में काफी सारी बातें जानते होंगे. आज वर्ल्ड एड्स डे है. ऐसे में हम आपको एड्स के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बता रहे हैं,  जो आपको शायद न पता हों. एड्स मच्छर के काटने से नहीं होता.एड्स ओरल सेक्स से भी फैलता है, हालांकि इसकी सम्भावना सामान्य सेक्स के मुकाबले कम होती है.स्ट्रेट सेक्स के मुकाबले होमोसेक्सुअलटी से एड्स होने की सम्भावना ज़्यादा होती है.एड्स के रोगी को शारीरिक लक्षणों से नहीं पहचाना जा सकता. इस बीमारी के लक्षण 20 साल तक छिपे रह सकते हैं. मेडिकल जांच ही इसकी पुष्टि कर सकती है.एड्स अभी भी लाइलाज है. कुछ दवाएं उपलब्ध हैं मगर इनकी भी एक सीमा है. साथ ही ये बहुत महंगी हैं और इनके कई साइड इफेक्ट हैं.एड्स के रोगी भी सामान्य संतान पैदा कर सकते हैं. ये मुश्किल तो है मगर असंभव नहीं.अगर दो एड्स रोगी सेक्स कर रहे हों तो भी उन्हें प्रोटेक्शन लेना चाहिए. इससे वो लम्बे समय तक तंदुरुस्त रहेंगे.एड्स से सीधे कोई नहीं मरता. HIV के वायरस से व्यक्ति इतना कमज़ोर हो जाता है कि उसे तमाम बीमारियां घेर लेती हैं.खराब स्वास्थ्य सेवाओं के चलते ही अफ्रीकी देशों में एड्स के कारण होने वाली मौतों की गिनती ज़्यादा है.रोगी HIV पॉज़िटिव या निगेटिव होता है. एड्स पॉज़िटिव या निगेटिव नहीं.

Advertisement