The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 10 Most Anticipated Hollywood Movies of 2026 like Avengers Doomsday Odyssey Dune 3 Peaky Blinders Spider Man

साल 2026 में आने वाली हॉलीवुड की ये 10 फिल्में आसमान में छेद कर देंगी!

इसी साल वो फिल्म आएगी जो मार्वल की आखिरी उम्मीद है. इसी साल स्टीवन स्पीलबर्ग और क्रिस्टोफर नोलन जैसे दिग्गज भी मैदान में उतरेंगे.

Advertisement
must watch hollywood movies 2026, avengers doomsday, odyssey
स्टीवन स्पीलबर्ग से लेकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्में इस साल रिलीज़ हो रही है.
pic
यमन
20 जनवरी 2026 (Published: 08:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2026 सिर्फ इंडियन सिनेमा के लिहाज़ से ही बड़ा नहीं होने वाला, बल्कि हॉलीवुड भी अपने अस्त्र-शस्त्र लेकर तैयार बैठा है. दिग्गज डायरेक्टर्स की अगली पेशकश से लेकर बड़ी सुपरहीरो फिल्मों तक, इस साल की सबसे ज़्यादा एंटीसिपेटिड फिल्मों के बारे में बताते हैं.

#1. पीकी ब्लाइंडर्स: द इमॉर्टल मैन 
डायरेक्टर: टॉम हार्पर  
कास्ट: किलियन मर्फी, स्टीफन ग्राहम  
रिलीज़ डेट: 20 मार्च 2026

‘पीकी ब्लाइंडर्स’ का आखिरी सीज़न जहां खत्म हुआ था, इस फिल्म की कहानी वहीं से खुलेगी. थॉमस शेलबी जिस दुनिया पर राज कर रहा था, अब उसने अपने आप को उससे दूर कर लिया है. मगर कुछ घटता है. कुछ इतना बड़ा होता है कि थॉमस को लौटना पड़ेगा. वो क्या है, और थॉमस उससे कैसे लड़ता है, यही इस फिल्म की कहानी होने वाली है. ‘पीकी ब्लाइंडर्स: द इमॉर्टल मैन’ पहले चुनिंदा सिनेमाघरों में 06 मार्च को रिलीज़ की जाएगी. उसके बाद 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

#2. डिस्कलोज़र डे 
डायरेक्टर: स्टीवन स्पीलबर्ग 
कास्ट: एमिली ब्लंट, जोश ओ’कॉनर  
रिलीज़ डेट: 12 जून 2026

“अगर आपको पता चले कि इस दुनिया में हम अकेले नहीं, अगर कोई आपको दिखाए, या सबूत दे, तो क्या आप डर जाएंगे?” स्टीवन स्पीलबर्ग की नई फिल्म ‘डिस्कलोज़र डे’ के ट्रेलर की शुरुआत इसी लाइन से होती है. फिल्म इस आइडिया को एक्स्प्लोर करती है कि इस ब्रह्मांड में सिर्फ इंसान ही नहीं बसते. ऐसे जीव भी हैं जो कभी सामने नहीं आए, जिन्हें किसी ने नहीं देखा. अब वो धरती पर आ रहे हैं. उन ऐलियन्स के इस फैसले से इंसानों की दुनिया कैसे हिलती है, यही इस साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी है.

#3. सुपरगर्ल 
डायरेक्टर: क्रेग गिलेस्पी 
कास्ट: मिली अलकॉक, जेसन मोमोआ 
रिलीज़ डेट: 26 जून 2026

सुपरमैन इस दुनिया के लिए उम्मीद का प्रतीक है. इस दुनिया में जो कुछ भी अच्छा है, सुपरमैन उसका सूचक है. हालांकि ऐसा उसकी कज़िन सुपरगर्ल के लिए नहीं कहा जा सकता. सुपरगर्ल बिंदास है, मुंहफट है और अपनी मौज में रहती है. जेम्स गन की ‘सुपरमैन’ फिल्म में सुपरगर्ल को टीज़ किया गया था. अब उस किरदार की फुल फ्लेज्ड फिल्म आ रही है. जेसन मोमोआ का किरदार लोबो उसकी कहानी का मेन विलेन होगा.

#4. द ओडिसी
डायरेक्टर: क्रिस्टोफर नोलन 
कास्ट: मैट डेमन, टॉम हॉलैंड, ऐन हैथवे
रिलीज़ डेट: 17 जुलाई 2026

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्में सिर्फ फिल्में नहीं होती, वो अपने आप में सिनेमा का एक इवेंट हैं. उनकी अगली फिल्म ग्रीक साहित्य के महान महाकाव्य ‘ओडिसी’ पर आधारित है. जब नोलन ने ये फिल्म अनाउंस की थी तब बहुत लोगों को शंका हुई, कि इस कहानी को परदे पर कैसे उतारा जा सकता है. उसकी वजह है कि ‘ओडिसी’ में बहुत बड़े स्केल के मायथोलॉजिकल एलिमेंट्स हैं. साथ ही उसकी कहानी बहुत ज़्यादा फैली हुई है. ऐसे में फैन्स का यही सवाल था कि नोलन उसे एक साथ कैसे बांध पाएंगे. पर अब नोलन ने असंभव को संभव कर दिया है. उन्होंने क्या रचा है, ये जानने के लिए 17 जुलाई तक का इंतज़ार करना पड़ेगा.

#5. स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे 
डायरेक्टर: डेस्टिन डेनियल क्रेटन   
कास्ट: टॉम हॉलैंड, ज़ेंडाया, सेडी सिंक
रिलीज़ डेट: 31 जुलाई 2026

‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ के अंत में पीटर पार्कर को सज़ा मिलती है. पूरी दुनिया उसे भूल चुकी है. उसके करीबी लोगों के जीवन से पीटर का वजूद गायब हो चुका है. दुनिया को नहीं पता कि ‘स्पाइडर-मैन’ किस बला का नाम है. यहां से पीटर को फिर खड़ा होना है. एक सुपरहीरो होने के असली मायने समझने है. आयरन-मैन और बाकी हीरोज़ की मदद के बिना खुद की पहचान बनानी है. ‘स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे’ में पीटर वही करेगा. साथ ही अपने यूनिवर्स के सबसे खतरनाक विलेन्स से भी भिड़ेगा.

#6. डिगर 
डायरेक्टर: एलेयांद्रो इनारितु   
कास्ट: टॉम क्रूज़, केंटन क्रेग   
रिलीज़: 01 अक्टूबर 2026

टॉम क्रूज़ भले ही मेनस्ट्रीम सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. लेकिन इतनी बड़ी इमेज और उसके नीचे दबने की जगह उन्होंने कई मौकों पर एक्सपेरिमेंट करना भी चुना. इसका एक नमूना ‘ट्रॉपिक थन्डर’ में भी मिलता है. बहुत से लोग उस कॉमेडी फिल्म में टॉम को पहचान ही नहीं सके थे. अब टॉम क्रूज़ एक और कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये अपने आप में एक अनोखी फिल्म होने वाली है. बताया जा रहा है कि कहानी एक ऐसे शख्स की है जो दुनिया को दिखाना चाहता है कि वो उनका मसीहा है. और इस चक्कर में वो ऐसा तूफान मचा देता है जिसे समेटना उसके बस की बात भी नहीं है.

#7. नार्निया
डायरेक्टर: ग्रेटा गरविग
कास्ट: एमा मैकके, डेनियल क्रेग
रिलीज़ डेट: 26 नवंबर 2026

C.S. लूइस की किताब ‘क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया’ पर पहले तीन फिल्में बन चुकी हैं. अब ग्रेटा गरविग भी इस किताब को परदे पर उतार रही हैं. हालांकि उनकी ये जादुई दुनिया पिछली फिल्मों से अलग होने वाली है. उसकी वजह है कि ग्रेटा इसे अपने तरीके से ट्रीट कर रही हैं. फिल्म में पॉप म्यूज़िक के एलिमेंट्स होंगे. ग्रेटा इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के लिए बना रही हैं. हालांकि इसे दुनियाभर के सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा.

#8. ड्यून पार्ट 3
डायरेक्टर: डेनी विलनोव
कास्ट: टिमथी शैलामे, ज़ेंडाया, रेबेका फरग्यूसन
रिलीज़ डेट: 18 दिसम्बर 2026

‘ड्यून’ फ्रैंचाइज़ की आखिरी फिल्म. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की कहानी फ्रैंक हर्बर्ट की किताब ‘ड्यून: मेसाइया’ पर आधारित होगी. अगर ऐसा सच है तो इस फिल्म की कहानी दूसरे पार्ट से दस साल बाद शुरू होगी. दूसरे पार्ट के अंत तक पॉल के सिर पर अहंकार सवार हो जाता है. वो अपने दुश्मनों का सिर कुचल देता है. नई फिल्म में वो राज करेगा. उसे किससे चुनौती मिलेगी, उसका आर्क कैसे पूरा होगा, ऐसे ही सवालों के जवाब ‘ड्यून पार्ट 3’ में मिलेंगे.

#9. एवेंजर्स: डूम्सडे
डायरेक्टर: एंथनी रुसो & जो रुसो
कास्ट: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस एवन्स, क्रिस हेम्सवर्थ 
रिलीज़ डेट: 18 दिसम्बर 2026

मार्वल वाले अपनी साख को बचाने के लिए हर मुमकिन समीकरण बैठा रहे हैं. उनकी कोशिश है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ नाम के छाते के नीचे सभी किरदारों को जगह दे दी जाए. ‘एंडगेम’ के बाद से मार्वल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास छाप नहीं छोड़ सकीं. इसलिए उन्होंने अपना गीयर रीवर्स किया और जिन एक्टर्स को ‘आई लव यू 3000’ बोलकर अलविदा किया था, उन्हें फिर से लेकर आए. इस फिल्म में पुरानी ‘एक्स-मेन’ फिल्मों के किरदारों से लेकर ‘ब्लैक पैन्थर’ फिल्मों के हीरोज़ तक, हर कोई नज़र आने वाला है. ये वो फिल्म बन सकती है जो मार्वल का कमबैक करवाएगी.

#10. द एडवेंचर्स ऑफ क्लिफ बूथ 
डायरेक्टर: डेविड फिंचर
कास्ट: ब्रैड पिट 
रिलीज़ डेट: 2026

साल 2019 में क्वेंटिन टेरेंटिनों की फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ रिलीज़ हुई थी. ये बीते जमाने के हॉलीवुड की कहानी थी. लियोनार्डो डी’कैपरियो ने एक स्टार का रोल किया और ब्रैड पिट उनके दोस्त बने. ब्रैड का किरदार क्लिफ बूथ एक स्टंट-डबल होता है. इस फिल्म की कामयाबी के बाद टेरेंटिनों ने क्लिफ को केंद्र में रखकर एक कहानी लिखी. डेविड फिंचर ने उसी कहानी को डायरेक्ट करने का ज़िम्मा उठाया. इस फिल्म की रिलीज़ डेट बाहर नहीं आई लेकिन ये 2026 में ही रिलीज़ की जाएगी.          

वीडियो: परम आनंद: साल 2025 की 30 बेहतरीन फिल्में और सीरीज

Advertisement

Advertisement

()