The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 1 Lakh Bounty Announced for Blackening Anurag Kashyap by a brahman mahasabha

अनुराग कश्यप के चेहरे पर कालिख पोतने वाले पर किसने की 1 लाख के इनाम की घोषणा?

Anurag Kashyap ब्राह्मणों को लेकर दिए एक विवादित बयान के कारण खबरों में हैं.

Advertisement
anurag kashyap,
'फुले' फिल्म में कट लगाने पर अनुराग ने सरकार की आलोचना की.
pic
शुभांजल
21 अप्रैल 2025 (Updated: 21 अप्रैल 2025, 06:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anurag Kashyap इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. वजह है ब्राह्मणों को लेकर दिया गया उनका एक बयान है. इस बयान के बाद से वो लोगों के निशाने पर हैं. वहीं कुछ जगहों पर उनके खिलाफ पुलिस केस भी हो गया है. इसी बीच सर्व ब्राह्मण महासभा ने ऐलान किया है कि जो भी अनुराग के चेहरे पर कालिख पोतेगा, उसे वो एक लाख रुपए का इनाम देंगे. ये सारा मैटर आने वाली फिल्म Phule की वजह से हुए है.

दरअसल, हुआ ये है कि समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर एक फिल्म बनी. जिसका नाम है ‘फुले’. जब ये फिल्म सेंसर बोर्ड के पास पहुंची, तो उन्होंने फिल्म में कई कट्स लगाने के निर्देश दिए. इसमें कई जातिवादी सीन्स और डायलॉग्स शामिल थे, जिन्हें सेंसर बोर्ड फिल्म से हटाना चाहता था. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में जो कट लगाने के सुझाव दिए थे, उनकी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उस लिस्ट पर अनुराग का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सरकार और सेंसर बोर्ड की आलोचना करते हुए फिल्म के समर्थन में कई पोस्ट किए. 

इसमें से कुछ पोस्ट्स में अनुराग ने ब्राह्मणों को लेकर भी कई बातें कहीं. जिसे लोगों ने अच्छे से रिसीव नहीं किया.अनुराग के कमेंट बॉक्स में उनकी आलोचना होने लगी. एक ऐसे ही यूजर ने अनुराग के कमेंट बॉक्स में लिखा-

"ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं. जितना तुम्हारी उनसे सुलगेगी, उतना सुलगाएंगे.”

इसके जवाब में अनुराग ने लिखा, 

"ब्राह्मणों पर मैं पेशाब करूंगा...कोई प्रॉब्लम?"

उनके इसी बयान पर हंगामा खड़ा हो गया. पूरे देश में ब्राह्मण समुदाय ने इसकी आलोचना की. 

19 अप्रैल, 2025 को चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, समेत छह बड़े ब्राह्मण संगठनों ने एक ऑनलाइन मीटिंग की. इसी मीटिंग में अनुराग के चेहरे पर कालिख पोतने वाले को इनाम देने का फैसला लिया गया. द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए चाणक्य सेना के पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा,

“क्या ब्राह्मण समुदाय ने इस देश के लिए बलिदान नहीं दिया है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सभी के कल्याण की बात करने वाले और देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ब्राह्मणों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं. उन्हें (अनुराग कश्यप) सबक सिखाना जरूरी है. समाज में ऐसे लोगों का कड़ा विरोध होना चाहिए, जो समाज में भाईचारे को खत्म करने की कोशिश रहे हैं."

मामले को तूल पकड़ता देख, अनुराग ने भी सफाई दी. उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें बताया कि उनके सहकर्मियों और परिवारजनों को लगातार रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं. उनके उस कमेंट को गलत संदर्भ में लिया गया. उन्होंने सिर्फ उसी आपत्तिजनक लाइन के लिए माफी मांगी. 

वीडियो: ज्योतिबा फुले पर बनी मूवी 'फुले' पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई तो अनुराग कश्यप ने जातिवाद पर क्या कह दिया?

Advertisement