लल्लनटॉप से खुशी और प्रशांत तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की रिपोर्टिंग केदौरान युवाओं से बात की. उन्होंने Sarojini Nagar, CP और Majnu Ka Tilla जैसी जगहपर जाकर युवाओं से AAP व BJP जैसी पार्टियों के राजनीतिक विचारों को समझने की कोशिशकी. बातचीत के दौरान लल्लनटॉप की टीम ने युवाओं से दिल्ली के सीएम, वित्त मंत्री औरकेजरीवाल आदि पर भी सवाल किए. दिल्ली के युवा वास्तव में शहर के भविष्य के बारे मेंक्या सोचते हैं? ये जानने के लिए वीडियो देखें.