हरियाणा चुनाव अपने अंतिम चरण में है. इस दौरान चुनाव प्रचार के आखिरी दिन स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव कांग्रेस का समर्थन करने महेंद्रगढ़ की रैली में पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर का जिक्र कर हरियाणा के लोगों को बीजेपी से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि झूठ-लूट का तो फिर भी मुकाबला हो जाएगा लेकिन फूट का नहीं. ये लोग भाई-भाई को आपस में लड़ाते. अपने संबोधन में उन्होंने क्या कहा, जानिए इस वीडियो में.