लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने राजनीति छोड़ने और अपनेपरिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने संजय यादव (Sanjay Yadav) को इसफैसले के लिए जिम्मेदार बताया है. पर संजय के साथ-साथ रोहिणी ने एक और नाम का जिक्रकिया है. रमीज़. कौन हैं ये रमीज़, जिस पर संजय के साथ लालू परिवार में फूट डालनेका आरोप रोहिणी ने लगा दिया है. जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.