दी लल्लनटॉप की टीम पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावीयात्रा पर है. इसी बीच हमारी टीम ने भाजपा नेता सौमित्र खान का इंटरव्यू लिया.सौमित्र खान ने भाजपा की स्ट्रेटेजी से लेकर महिला आरक्षण, हिंदुत्व की राजनीति,CAA समेत तमाम मुद्दों पर बात की. इसके साथ ही सौमित्र खान ने ममता बनर्जी कीराजनीति पर एक विशेष टिप्पणी भी की. क्या है ये टिप्पणी, जानने के लिए वीडियोदेखिए.