2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP काहाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरीज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरूकराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीमपहुंची आगरा जहां लगा लल्लनटॉप अड्डा. लल्लनटॉप अड्डा में सौरभ द्विवेदी ने पर्यटन,होटल, फुटवियर और चमड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों से बात की. ताजमहल देखने और देखनेके लिए दुनिया भर से लोग आगरा आते हैं. पर्यटन उद्योग लाखों लोगों को रोजगार प्रदानकरता है. लेकिन पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से आगरा के पर्यटन उद्योग को काफीदिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लल्लनटॉप अड्डा आगरा के इस सत्र में सौरभद्विवेदी ने पर्यटन और फुटवियर उद्योग के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बातकी और उनके सुझाव पूछे. देखें वीडियो.