न्याय स्कीम. कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना. जिसका प्रचार 2019 के चुनाव कोजीतने के लिए कांग्रेस खूब जोर-शोर से कर रही है. लेकिन इसके विज्ञापन की फ़ोटो केलिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ट्रोल होने लगी. सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंगशेयर होने लगी. साथ में एक सवाल भी. ये तीसरा हाथ किसका है? केंद्रीय मंत्री स्मृतिईरानी ने भी सवाल उठाते हुए इस तस्वीर से कांग्रेस की भ्रष्ट मानसिकता का अंदाजालगाने की बात कही