लल्लनटॉप टीम हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 को कवर करने के लिए मैदान में है. उन्होंनेबिलापुर जिले का दौरा किया जहां भाजपा के प्रमुख जेपी नड्डा चुनाव लड़ते थे. बतायाजाता है कि इस सीट पर बीजेपी का गढ़ है. वास्तविक स्थिति जानने के लिए हमने कुछस्थानीय किसानों से बात की. उनमें से एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी और जेपी नड्डा केस्कूल मित्र थे. उन्होंने अपने स्कूल के समय की कुछ दिलचस्प कहानियाँ साझा कीं औरबिलासपुर क्षेत्र की समस्याओं को भी साझा किया. वे बीजेपी और जेपी नड्डा से नाराजथे. इसके पीछे की वजह जानने के लिए देखें वीडियो.