लल्लनटॉप की टीम 2024 लोकसभा चुनाव कवरेज के लिए मुंबई पहुंची. जहां लोकल ट्रेन सेसफर कर रहे लोगों से बातचीत करने की कोशिश की गई. ज्यादातर लोगों ने चुनाव से जुड़ेसवालों पर कुछ भी बोलने से परहेज किया. बावजूद इसके हमने जनता का रुख जानने कीकोशिश की. महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच लोगों की प्राथमिकता क्या है?मुंबई का पब्लिक ट्रांस्पोर्ट, रोजगार, मुंबई की समस्याओं पर लोगों ने क्या- क्याबताया? जानने के लिए वीडियो देखें.