क्या महायुति में सब ठीक नहीं चल रहा? क्या महाराष्ट्र में तीन पार्टियों का गठबंधनअब कमज़ोर पड़ रहा है? क्या अजित पवार और बीजेपी के बीच मतभेद शुरू हो गए हैं? सोशलमीडिया पर ये सवाल उठ रहे हैं. कारण है, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP नेताअजित पवार का एक बयान. 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है. मतदान से कुछदिन पहले अजित पवार ने बयान दिया कि वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी केबड़े नेता योगी आदित्यनाथ के विचारों का समर्थन नहीं करते. इससे सवाल उठ रहे हैं किअंदरखाने में कुछ तो गड़बड़ है.