दी लल्लनटॉप की टीम कालपी पहुंची. कालपी विधानसभा सीट जालौन लोकसभा सीट में पड़तीहै. बीजेपी ने इस सीट से भानु प्रताप वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबलाकांग्रेस के बृज लाल खबरी से है. महागठबंधन से पंकज सिंह मैदान में हैं. हमने इसइलाके में लंका मीनार का दौरा किया. इसमें रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद की मूर्तियांहैं. आप भी देखिये कैसी है ये मीनार.