कर्नाटक चुनाव यात्रा के तहत लल्लनटॉप की टीम बेंगलुरु पहुंची. बेंगलुरु शहर मेंदेश के कई प्रमुख कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं जिनमें से एक भारतीय विज्ञान संस्थानयानी IIS. लल्लनटॉप की टीम ने उस परिसर का दौरा किया जहां होमी भाभा, विक्रमसाराभाई, सीवी रमन समेत इसरो के अध्यक्ष पास आउट हुए हैं.लल्लनटॉप की टीम ने कॉलेजके कुछ छात्रों से भी बात की. देखिए वीडियो.