लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र झारखंड पहुंच चुकी है.लल्लनटॉप के अभिषेक त्रिपाठी और विजय कुमार झारखंड की ग्राउंड रिपोर्ट के लिए राज्यमें पहुंच गए हैं. इसी क्रम में उन्होंने बात की झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेशठाकुर से. मिथिलेश ठाकुर ने पीएम मोदी के 'Roti-Beti' वाले बयान से लेकर राज्य मेंED के छापों पर बात की. क्या बताया मिथिलेश ठाकुर ने, जानने के लिए देखिये लल्लनटॉपचुनाव यात्रा का ये वीडियो.