चुनाव का बिगुल बजा तो जमघट भी वापस आ गया. जमघट में आज के मेहमान हैं भारतीयट्राइबल पार्टी (BTP) के मुखिया छोटू भाई वसावा (Chhotubhai Vasava). इस पार्टी कीगुजरात और राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी पकड़ मानी जाती है. लल्लनटॉप केसंपादक सौरभ द्विवेदी ने छोटू भाई वसावा से उनकी राजनीति और वर्तमान चुनाव कीतैयारियों को लेकर बातचीत की. देखिए वीडियो.