हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. पूरा प्रदेश 12 नवंबर को (Himachal PradeshElections) मतदान करेगा. चुनाव हो रहे हैं, तो कवरेज भी हो रही है. दी लल्लनटॉप कीभी टीमें ग्राउंड पर हैं. हिमाचल की जनता के मुद्दे खंगाल रही हैं. और, इस सिलसिलेमें वापस आ चुका है ‘जमघट’ - जहां हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी सत्ता के दावेदारोंसे जनता के हिस्से के सवाल पूछते हैं. सौरभ ने बात की प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षऔर मंडी से लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) से. देखिए वीडियो.