मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. 17 तारीख को वोट पड़ने हैं. 3 दिसंबर कोनतीजे सामने आ जाएंगे. हमारी चुनाव यात्रा की गाड़ी पहुंच चुकी है भोपाल. हमारेसाथी अभिनव ने यहां लोगों से बात की. लोगों से जाना कि चुनाव को लेकर क्या माहौलहै. किन-किन मुद्दों पर जनता वोट डालेगी. वहां अभिनव ने कुछ किन्ररों से बात की.उन्होंने जो बताया वो सभी को सुनना चाहिए. देखें वीडियो.