गुजरात की मोरबी (Morbi) विधानसभा सीट पर भाजपा (BJP) जीत गई है. वही मोरबी, जहांपुल टूटने के बाद BJP की राह मुश्किल हो सकती थी. लेकिन यहां BJP के कांतिलालअमृतिया (Kantilal Amrutiya) को 1 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर कांग्रेसके जयंतिलाल जेराजभाई पटेल दूसरे नंबर पर रहे. कांतिलाल अमृतिया ने जेराजभाई को 62हजार से अधिक वोटों से हराया है.