गुजरात की मणिनगर (Maninagar) विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अमूलभट्ट (Amul Bhatt) ने 1,12,527 वोटों से जीत दर्ज की. ECI मुताबिक़, अमूल भट्ट नेकांग्रेस के सी एम राजपूत को 90,000 से ज़्यादा वोटों के अंतर से हराया है. 22,226वोटों के साथ सीएम राजपूत दूसरे नंबर पर रहे और आम आदमी पार्टी के विपुलभाई पटेल केखाते 13,980 वोट आए.