दिल्ली में चुनाव (Delhi Election) का माहौल है. सभी राजनीतिक दल चुनावी अभियान मेंलगे हैं. इस दौरान लल्लनटॉप की टीम भी ग्राउंड पर उतरी है. टीम जामा मस्जिद के पासपहुंची है. वहां के मुस्लिम वोटर्स ने अरविंद केजरीवाल और BJP की नीतियों को लेकरअपनी राय बताई है. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखें.