लल्लनटॉप की टीम दिल्ली चुनाव कवर करने के लिए ग्राउंड पर हैं. चुनावी कवरेज केदौरान वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने शीला दीक्षित और लालकृष्ण आडवाणी से जुड़ेदिलचस्प किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस की मुख्यमंत्रीउम्मीदवार शीला दीक्षित एक शख्स से डरी हुई थीं. उस शख्स ने लालकृष्ण आडवाणी के एकरिश्तेदार का हेलीकॉप्टर तोड़कर अपने घर में रख लिया था. कौन था वो शख्स जानने केलिए वीडियो देखें.