5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे. दिल्ली की जनता ने किसी चुना इसका नतीजा 8फरवरी को आएगा. मतदाता पार्टी से खुश रहे इसलिए सभी पार्टियां अपने-अपने वादे लेकरउनके पास जा रही है. दी लल्लनटॉप की टीम अपनी चुनाव यात्रा में दिल्ली की जनता सेबात कर रही है. लल्लनटॉप की टीम अपनी कवरेज में इस बार जामा मस्जिद पहुंची. औरलोगों के मुद्दों को समझने की कोशिश की. साथ ही जाना कि वे किन बिंदुओं पर पार्टीको वोट करेंगे. उन्होंने क्या कहा? जानने के लिए वीडियो देखें.