दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की वापसी होगी या सत्ता में बदलाव आएंगे? ग्राउंड परलोग किन चुनावी मुद्दों की बात कर रहे हैं? जमीनी हकीकत का पता लगाने लल्लनटॉप कीटीम भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है. इसी क्रम में टीम ने जामामस्जिद इलाके के व्यापारियों से मुलाकात की. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियोदेखें.