दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस क्रममें लल्लनटॉप भी अपनी चुनावी यात्रा पर जनता का मूड जानने निकल पड़ा है. इस ग्राउंडरिपोर्ट की कड़ी में लल्लनटॉप के अभिनव पहुंचे दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में.यहां उनसे मिले कुछ छात्र और कुछ छात्रनेता और ऐसे लोग जो किसी राजनीतिक धड़े याविचारधारा से ताल्लुक रखते हैं. क्या बातें हुईं DU कैंपस में, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.