लल्लनटॉप की टीम एमपी चुनाव 2023 को कवर करने के लिए मध्य प्रदेश में है. टीमसिंगरौली जिले में पहुंची जो कोयला और बिजली उत्पादन के लिए जाना जाता है. सिंगरौलीमें प्रदूषण, सड़कों की खराब स्थिति जैसी कई समस्याएं है. हमने सीधी से सिंगरौली केबीच एनएच 39 हाईवे पर जाकर वहां की स्थिति देखी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसप्रोजेक्ट में देरी के लिए संसद में माफी मांगी थी. नितिन गडकरी ने कहा था किराष्ट्रीय राजमार्ग -39 सड़क परियोजना, भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण पिछले 10वर्षों से लंबित है. इस साल दिसंबर तक यह पूरा हो जाएगा. वीडियो देखें.