लल्लनटॉप की टीम इस वक़्त राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के गांवपहुंची है. खेसारी का गांव है धनाड़ी जो एकमा विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहांपढ़ाई और सरकारी नौकरी को लेकर बहस छिड़ गई. बेरोज़गारी का हाल क्या है, लोग पढ़ाई केबारे में क्या सोचते हैं? और क्या सरकारी नौकरी को ही लोग नौकरी मानते हैं? इनसवालों के जवाब ढूंढे गए हैं इस रिपोर्ट में. संदीप कुमार सिन्हा की ये रिपोर्टदेखिए और जानिए कि नीतीश सरकार से कितने खुश या नाराज़ है यहां के लोग?