Bihar Chunav Results 2025: लोकगायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से BJP केटिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनके अपॉजिट में RJD के नेता बिनोद मिश्रा है. लेकिनरुझानों में वे आगे चल रही हैं. रुझानों के बीच मैथिली ठाकुर ने बताया कि वे जीत केबाद अपने क्षेत्र में क्या बदलाव लाने की प्लानिंग कर रही हैं. उन्होंने संगीत कोलेकर भी अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने और क्या-क्याकहा?जानने के लिए वीडियो देखें.