बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. कहीं से NDA आगे हैं, तो कहींसे महा गठबंधन. लेकिन इस बीच लोगों की नजर उन सितारों, सेलेब्स पर भी हैं, जोराजनीति में अपना हाथ आजमाने के लिए उतरे हैं. जैसे कि छपरा विधानसभा सीट से राजदप्रत्याशी शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव, अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिलीठाकुर, करगहर निर्वाचन क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के रितेश रंजन आदि. कौन आगे चलरहा है और कौन पीछे, ये जानने के लिए वीडियो देखें