26 अगस्त 2016 (Updated: 26 अगस्त 2016, 11:16 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
इधर पक्षियों ने एक खबर उड़ा दी है. कि बीजेपी CM कैंडिडेट का ऐलान करके उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ सकती है.
बता रहे हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और सीनियर RSS नेता भैयाजी जोशी के बीच भोपाल में एक मीटिंग हुई. जिसमें ये फाइनल किया गया कि यूपी में CM चेहरे के लिए दो सर्वे कराए जाएंगे. एक सर्वे बीजेपी कराएगी और एक RSS. उसके बाद नाम फाइनल किया जा सकता है.
पार्टी तो कराएगी, जब कराएगी. हम अभी सर्वे करा रहे हैं. 72 घंटे बाद रिजल्ट देंगे. आप बताइए, आपकी राय.
[total-poll id=32552]
आपने किसको वोट दिया, कमेंट बॉक्स में वजह बताएं.