The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Varanasi Lok Sabha 2024 Election Results PM Narendra Modi from BJP defeats Congress ajay rai

Narendra Modi Varanasi Election Results: PM मोदी वाराणसी से जीते, अजय राय ऐसी टक्कर देंगे, किसने सोचा होगा!

Varanasi Lok Sabha Result: एकदम शुरूआती रुझान में अजय राय आगे थे, मगर कुछ ही देर में प्रधानमंत्री ने अपनी सीट सुरक्षित कर ली. तब से यही ट्रेंड रहा. कितने बड़े मार्जिन से जीते?

Advertisement
Varanasi Lok Sabha 2024 Election Results: PM Narendra Modi from BJP defeats  Congress neta ajay rai
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीते.
pic
सरवत
4 जून 2024 (Updated: 4 जून 2024, 05:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Results) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जीत चुके हैं. उनके खाते में 6,12,970 वोट आए हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय से था. उन्हें 4,60,457 वोट मिले हैं. माने इस बार वोटों का अंतर लगभग डेढ़ लाख के करीब रहा. राय इस वक्त यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और पांच बार विधायक रह चुके हैं.

2019 के चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था. सपा प्रत्याशी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे. अजय राय वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. अजय राय को 14.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे.  

2014 के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे. और तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे. तब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 20.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

वाराणसी सीट के समीकरण

वाराणसी में दो विधानसभा देहात की हैं और तीन शहरी हैं. देहात वाले में पटेल भूमिहार ज्यादा हैं. शहर में कायस्थ, ब्राह्मण, मुस्लिम और वैश्य. इसके अलावा यादव भी हैं. 20 प्रतिशत मुस्लमान वोटर हैं. शहर में दक्षिण भारत की अच्छी खासी आबादी है. तेलगु और तमिल मिलाकर 2 लाख वोटर हैं और कन्नड और मलयालम 50 हजार. 2 लाख से ज्यादा आबादी बिहार से प्रवासित लोगों की है. बंगाली, गुजराती, मारवाड़ी, मराठी वोटर की आबादी भी बहुत अधिक है. कांग्रेस आखिरी बार 2004 में वाराणसी सीट जीती थी. तब उसके प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बीजेपी के शंकर प्रसाद जायसवाल को हराया था. शंकर जायसवाल 1996, 1998 और 1999 में वाराणसी के सांसद चुने गए थे. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: PM मोदी ने किया वाराणसी से नॉमिनेशन, जानिए कौन हैं उनके चार प्रस्तावक?

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement