The Lallantop
Advertisement

यूपी-बिहार उपचुनाव: सारी सीटों के परिणाम आ गए, BJP ने सबको धुआं-धुआं कर दिया है!

UP-Bihar Bypoll Results: Uttar Pradesh में नौ और Bihar में चार सीट पर उपचुनाव हुए थे. दोनों राज्यों में हुए उपचुनाव में BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की बंपर जीत हुई है. उत्तर प्रदेश की 9 में से 7 सीट जबकि बिहार की चारों सीट पर NDA को जीत मिली है.

Advertisement
Uttar Pradesh Bihar bypoll yogi adityanath nitish kumar
बिहार और यूपी में एनडीए की बंपर जीत हुई है. ( इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
23 नवंबर 2024 (Updated: 23 नवंबर 2024, 19:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र और झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश की नौ और बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे. उत्तर प्रदेश (UP Bypoll Result) की 9 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. और बाकी बची दो सीटें सपा के खाते में गई हैं. वहीं बिहार (Bihar Bypoll Result) में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन ने चारों सीटों पर क्लीन स्वीप कर लिया है.

यूपी उपचुनाव में BJP का जलवा

- उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट से RLD की मिथलेश पाल ने सपा की सुंबुल राणा को 30,796 वोटों से हरा दिया.

- खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने सपा के चारू केन को 38,393 वोटों से हराया.

- प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटेल ने सपा के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी को 11,035 वोटों से मात दी.

-  गाजियाबाद सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा ने सपा के सिंह राज जाटव को 69,351 वोटों से हराया. 

- इसके अलावा कटेहरी से बीजेपी के धर्मराज निषाद 34,514 वोटों से जीते हैं. इस सीट पर उन्होंने सपा की शोभावती वर्मा को हराया.

- मझवां विधानसभा सीट से बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की डॉ ज्योति बिंद को 4922 वोटों से हराया. 

- कुंदरकी विधानसभा सीट से बीजेपी के रामवीर सिंह 1 लाख 43,192 वोटों से जीत चुके हैं. उन्होंने सपा के मोहम्मद रिजवान को हराया.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की दो सीट सपा के खाते में गई हैं.

- कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 61,150 वोटों से हराया. 

- और करहल सीट से अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव ने 14,725 वोटों से जीत मिली. उन्होंने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को हराया.

बिहार में एनडीए का क्लीन स्वीप

उधर, बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया है. इनमें बीजेपी ने 2 और उनकी सहयोगी पार्टियां जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की है.

- तरारी विधानसभा सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने CPI(ML) के राजू यादव को 10,612 वोटों से हराया.

-  रामगढ़ सीट से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 1,362 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट से BSP के सतीश कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहें.

- राजद प्रत्याशी अजित कुमार सिंह तीसरे स्थान पर खिसक गए. यह सीट अजित सिंह के भाई सुधाकर सिंह के बक्सर से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. 

- इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी की बहू दीपा कुमारी को 5,945 वोटों से जीत मिली है. उनको 53,435 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे राजद के रोशन कुमार को 47,490 मिले. और तीसरे स्थान पर रहे जनसुराज के जितेंद्र पासवान के खाते में 37,103 आए.

- इसके अलावा बेलागंज सीट से जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21,391 वोट से हराया. इस सीट से प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के मोहम्मद अमजद तीसरे स्थान पर रहे.

वीडियो: सोशल लिस्ट : उत्तर प्रदेश की राजनीति पर दिन भर X पर हवाबाज़ी, योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य का नाम क्यों ट्रेंडिंग?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement