The Lallantop
Advertisement

टिकट नहीं मिली तो सपा कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

अलीगढ़ की छर्रा सीट से टिकट मांग रहा था कार्यकर्ता.

Advertisement
सपा कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर, जिन्होंने टिकट न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश की (फोटो आजतक)
सपा कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर, जिन्होंने टिकट न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश की (फोटो: आजतक)
pic
आयूष कुमार
16 जनवरी 2022 (Updated: 16 जनवरी 2022, 09:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जहां एक तरफ नेताओं एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी तरफ टिकट को लेकर भी तकरार जोरों पर है. इस बीच टिकट न मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. गनीमत ये रही है मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचा ली. क्या है मामला? इंडिया टुडे ,से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ से विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का टिकट न मिलने पर आदित्य ठाकुर नाराज हैं. रविवार, 16 जनवरी को उन्होंने अलीगढ़ की छर्रा सीट से टिकट की मांग की. बताया जा रहा है कि उन्हें मना कर दिया गया. इस बात से आदित्य इतने खफा हुए कि उन्होंने पार्टी के ऑफिस के बाहर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आदित्य को हिरासत में ले लिया है.
आदित्य का कहना है क‍ि वो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर लगातार पांच साल से मेहनत कर रहे हैं, लेक‍िन पार्टी ने क‍िसी और को ट‍िकट देने की घोषणा की है.
Bsp Worker Arshad Rana
टिकट नहीं मिलने पर बीएसपी के नेता अरशद राणा फूट-फूटकर रोने लगे.

इससे पहले हाल ही में टिकट ना मिलने पर बहुजन समाज पार्टी के एक नेता भी अपना दुख बयान किया था. इन नेता का नाम अरशद राणा है. अरशद का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे टिकट ना मिलने पर फूट-फूटकर रोते नजर आ आए. अरशद ने दावा किया कि उन्होंने टिकट के लिए 67 लाख रुपए भी दिए, लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया. साथ ही उनका पैसा भी हड़प लिया गया. अरशद ने यहां तक कह दिया कि अगर उनको मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट से टिकट नहीं दिया गया तो वे बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर जाकर आत्मदाह कर लेंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement