यूपी चुनाव: कुंडा में सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पार्टी ने 'राजा भैया' पर लगाया आरोप
कभी 'राजा भैया' के करीबी थे, आज उनके खिलाफ लड़ रहे गुलशन यादव.
Advertisement

कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (फोटो: आजतक)
"कुंडा के गुंडे और कथित 'राजा' के गुंडों ने 'राजा' के इशारे पर सपा प्रत्याशी लोकप्रिय गुलशन यादव पर हमला करके अपनी खीझ और संभावित हार प्रकट कर दी है. ये हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था को सीधी चुनौती की तरह है और यूपी की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था व गुंडाराज का प्रत्यक्ष उदाहरण है!"
इसके साथ ही सपा ने कुंडा के कई बूथ में फर्जी मतदान का आरोप भी लगाया है. सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा,कुंडा के गुंडे और कथित"राजा"के गुंडों ने"राजा"के इशारे पर सपा प्रत्याशी लोकप्रिय गुलशन यादव पर हमला करके अपनी खीझ और संभावित हार प्रकट कर दी है,
ये हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था को सीधी चुनौती की तरह है और यूपी की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था व गुंडाराज का प्रत्यक्ष उदाहरण है! pic.twitter.com/ocU050PiGp — SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) February 27, 2022
"प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 146 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले."
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 146 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले।@ECISVEEP @ceoup — Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022पुलिस ने क्या कहा? इस मामले में प्रतापगढ़ के एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि सपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव हुआ है. इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. एएसपी ने बताया
"कुंडा थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर से सूचना मिली कि गांव के बाहर से एक प्रत्याशी जा रहे थे, उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया है. इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. उनके द्वारा तहरीर दी गई है, FIR दर्ज की जा रही है. इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी."
आज दिनाकं 27.02.2022 को थाना क्षेत्र कुण्डा के ग्राम पहाड़पुर के पास एक प्रत्याशी की गाड़ी पर हुए पथराव की घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, प्रतापगढ़ की बाइट।@Uppolice @ECISVEEP pic.twitter.com/43zrU36MVO — PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) February 27, 2022इसके अलावा पुलिस का कहना है कि पोलिंग बूथ पर स्थिति सामान्य है, मतदान चल रहा है. बूथ पर पहुंचने से पहले प्रत्याशी पर हमला हुआ है. आपको बता दें कि 5वें चरण में प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और सपा के गुलशन यादव के बीच टक्कर का मुकाबला बताया जा रहा है. राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनते आ रहे हैं. पहले सपा-बीजेपी के सहयोग से मंत्री भी बने, लेकिन डेढ़ दशक के बाद सपा ने उनके खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारा है. इस बार सपा ने गुलशन यादव को को प्रत्याशी बनाया है, जो कभी राजा भैया के करीबी रहे हैं. वहीं भाजपा ने चुनावी मैदान में सिंधुजा मिश्रा को उतारा है, तो बसपा की तरफ से मोहम्मद फहीम चुनाव लड़ रहे हैं.