UP: सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य के विरोध का वीडियो वायरल, BJP ने बताया दुष्प्रचार
वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य लोगों को चुप रहने का इशारा करते नजर आ रहे हैं.
Advertisement

Keshav Prasad Maurya को सिराथू में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. (फोटो: सोशल मीडिया)
विपक्ष का तंज इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी का कहना है कि विपक्ष और उसकी आईटी टीम दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है. दूसरी तरफ विपक्ष के लोग इस वीडियो के सामने आने पर तंज कस रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई पी सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "पहले कुर्सी खतरे में आई, अब स्टूल भी खतरे में है."जनपद कौशांबी के जिला पंचायत सदस्य श्री राजीव मौर्य जी के गुमशुदा होने संबंधी सूचना पर परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी। साथ ही पुलिस विभाग की एक स्पेशल टीम गठित कर राजीव जी को जल्द से जल्द खोज कर परिजनों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/CZYUsDkGyu
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 22, 2022
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राज्य में बीजेपी के एक बड़े चेहरे हैं. पिछड़े समुदाय के लोगों पर उनकी अच्छी खासी पकड़ है. पार्टी के भीतर भी उनका कद बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में सिराथू से इस तरह का वीडियो सामने आने से पार्टी की चिंताएं बढ़ सकती हैं. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव कुल सात चरणों में होगा. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी. सात मार्च को अंति चरण की वोटिंग के बाद 10 मार्च को परिणाम आएगा. इस चुनाव में बीजेपी मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ ही उतरी है.पहले ‘कुर्सी’ ख़तरे में आयी, अब #स्टूल भी ख़तरे में है। pic.twitter.com/2DB0hDdVT7
— I.P. Singh (@IPSinghSp) January 22, 2022