The Lallantop
Advertisement

UP: सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य के विरोध का वीडियो वायरल, BJP ने बताया दुष्प्रचार

वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य लोगों को चुप रहने का इशारा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
Keshav Prasad Maurya को सिराथू में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मुरारी
22 जनवरी 2022 (Updated: 22 जनवरी 2022, 07:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपने विधानसभा क्षेत्र सिराथू में विरोध का सामना करना पड़ा. इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौर्य के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. महिलाएं दरवाजे बंद कर रही हैं. वायरल वीडियो में बहुत शोर है और शोर के बीच 'केशव मौर्य चोर है' जैसे नारे लग रहे हैं. इस बीच केशव प्रसाद मौर्य लोगों को चुप रहने का इशारा करते भी नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इसे विपक्ष का दुष्प्रचार बताया है. मौर्य के खिलाफ नारेबाजी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराथू सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद केशव प्रसाद मौर्य पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार करने पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में मुख्य तौर पर महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं सिराथू में जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य के लापता होने और इस मामले में पुलिस के रवैये से नाराज हैं. दूसरी तरफ विपक्ष इस विरोध प्रदर्शन को केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज के प्रति लोगों की नाराजगी बता रहा है. दरअसल, राजीव मौर्य पिछले 2-3 दिनों से लापता हैं. केशव प्रसाद मौर्य 22 जनवरी को उनके परिजनों से मिलने भी पहुंचे. इस संबंध में उनकी तरफ से ट्वीट भी किया गया. ट्वीट में मौर्य ने कहा कि उन्होंने राजीव मौर्य के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है. साथ ही साथ पुलिस विभाग की एक स्पेशल टीम गठित कर राजीव को जल्द से जल्द खोजकर परिजनों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं. विपक्ष का तंज इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी का कहना है कि विपक्ष और उसकी आईटी टीम दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है. दूसरी तरफ विपक्ष के लोग इस वीडियो के सामने आने पर तंज कस रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई पी सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "पहले कुर्सी खतरे में आई, अब स्टूल भी खतरे में है." उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राज्य में बीजेपी के एक बड़े चेहरे हैं. पिछड़े समुदाय के लोगों पर उनकी अच्छी खासी पकड़ है. पार्टी के भीतर भी उनका कद बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में सिराथू से इस तरह का वीडियो सामने आने से पार्टी की चिंताएं बढ़ सकती हैं. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव कुल सात चरणों में होगा. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी. सात मार्च को अंति चरण की वोटिंग के बाद 10 मार्च को परिणाम आएगा. इस चुनाव में बीजेपी मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ ही उतरी है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement