आजम के गढ़ वाली स्वार सीट पर तगड़ा झटका, BJP गठबंधन के शफीक अंसारी कितने बड़े अंतर से जीते?
आजम खान ने पूरा जोर लगा दिया था. लेकिन BJP गठबंधन के उम्मीदवार ने खेल कर दिया.

उत्तर प्रदेश की स्वार विधानसभा सीट (Swar Seat Byelection) पर हुए चुनाव में समाजवदी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. NDA के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी (Shafique Ansari) ने लगभग 10 हजार वोट से जीत हासिल कर ली है. अंसारी ने लगभग 67 हजार वोट हासिल किए, वहीं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा चौहान (Anuradha Chauhan) को लगभग 57 हजार वोट मिले. शफीक अहमद अंसारी अपना दल (सोनेलाल) की तरफ से खड़े हुए थे, उन्हें BJP का समर्थन मिला था.
स्वार विधानसभा सीट इस साल फरवरी में खाली हुई थी. यहां से विधायक रहे अब्दुल्ला आजम खान को मुरादाबाद की एक अदालत ने 15 साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई थी.
प्रतिष्ठा का सवाल बनी सीटस्वार विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. इस सीट पर अपना दल (सोनेलाल) को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन मिला हुआ है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम खान के अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार हैदर अली खान को करीब 61 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया था.
अब्दुल्ला आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. हालांकि, एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद आजम खान की सदस्यता रद्द हो गई थी. जिसके बाद रामपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में BJP के आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के आसिम रजा को करीब 34 हजार वोट से हरा दिया था. यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही थी. इस हार से पार्टी और आजम खान को झटका लगा था. ऐसे में इस बार स्वार सीट भी पार्टी और आजम खान के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी.
इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे.
वीडियो: आजम खान के गढ़ में हुए रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर क्या-क्या बोले अखिलेश यादव?