The Lallantop
Advertisement

शिवपुर में अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर के बेटे को पटखनी दी

शिवपुर सीट पर राजभर समाज का नेता बनने का सवाल आ गया था.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और शिवपुर से सुभासपा के प्रत्याशी अरविंद राजभर. (फोटो: फेसबुक)
pic
मुरारी
10 मार्च 2022 (Updated: 10 मार्च 2022, 03:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश विधानसभा की बहुचर्चित शिवपुर सीट पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अरविंद राजभर को 27,687 वोट के भारी भरकम अंतर से हरा दिया. अनिल राजभर को लगभग एक लाख 15 हजार वोट मिले. वहीं अरविंद राजभर ने लगभग 88 हजार वोट अपनी झोली में डाले. लगभग 41 हजार वोटों के साथ बसपा के रवि मौर्य तीसरे स्थान पर रहे. वाराणसी जिले में पड़ने वाली इस सीट पर बीजेपी ने अनिल राजभर को उतारा था. वहीं कांग्रेस ने गिरीश दुबे और बसपा ने रवि मौर्य को टिकट दिया. इधर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अरविंद राजभर समाजवादी पार्टी के गठबंधन की तरफ से चुनावी मैदान में थे. शिवपुर विधानसभा पहले चिरईगांव विधानसभा सीट हुआ करती थी. 2008 के परिसीमन के बाद यहां बदलाव हुआ. मुख्य तौर पर इस सीट पर बसपा और भाजपा का दबदबा रहा है. 1991 के चुनाव से लेकर अबतक बीजेपी चार बार इस सीट पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं बसपा ने भी दो बार इस सीट से से चुनाव जीता है. इस बीच कांग्रेस और सपा के उम्मीदवार भी एक-एक बार चुनाव जीते हैं. जीत हासिल करने वाले अनिल राजभर योगी सरकार में मौजूदा मंत्री हैं. उन्होंने चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. वो इस कॉलेज के छात्रसंघ के अध्यक्ष बने थे. उनके पिता बीजेपी विधायक रहे. पिता के देहांत के बाद उन्होंने चिरईगांव से उपचुनाव लड़ा था. हालांकि, जीत नहीं पाए. फिर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. वहीं अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे हैं. राजभर समाज का नेता होने की लड़ाई शिवपुर सीट का मुकाबला इसलिए दिलचस्प था क्योंकि ओम प्रकाश राजभर पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल थे. ओम प्रकाश राजभर को बर्खास्त करने के बाद उनका पोर्टफोलियो अनिल राजभर को दे दिया गया था. बीजेपी ने अनिल राजभर को राजभर समाज के नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की और अब उसमें कामयाब भी हो गई है. ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे को अनिल राजभर के सामने उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया. बात यहां आ गई है कि आखिर राजभर समाज का असली नेता कौन होगा. ऐसे में शिवपुर सीट के दूसरे मुद्दे उतनी प्राथमिकता नहीं रख रहे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में शिवपुर सीट से बीजेपी अनिल राजभर ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. उन्हें लगभग एक लाख 10 हजार वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे आनंद मोहन यादव को लगभग 56 हजार वोट मिले थे. वहीं बसपा के वीरेंद्र सिंह लगभग 47 हजार वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement