The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Saurabh Bharadwaj emotional video after defeat in Delhi Election Greater Kailash

हार के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा

Saurabh Bharadwaj Viral Video: ग्रेटर कैलाश सीट पर अपनी हार के बाद सौरभ 9 फ़रवरी को अपने समर्थकों से बात कर रहे थे. उन्हें दुखी ना होने के लिए कह रहे थे और आगे मेहनत करने के लिए मोटिवेट कर रहे थे.

Advertisement
Greater Kailash Election Results Saurabh Bhardwaj lost
सौरभ भारद्वाज को ग्रैटर कैलाश की सीट से हार मिली है. (फ़ोटो - फ़ेसबुक/Saurabh Bharadwaj)
10 फ़रवरी 2025 (Published: 12:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों (Delhi poll results) पर अलग-अलग तरीक़े के विश्लेषण आप देख-पढ़ ही रहे होंगे. इस चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता हारे. साथ ही, सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) की भी हार हुई. इस हार के बाद सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो में वो अपने समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए इमोशनल नज़र आ रहे हैं.

दरअसल, ग्रेटर कैलाश सीट पर अपनी हार के बाद सौरभ 9 फ़रवरी को अपने समर्थकों से बात कर रहे थे. उन्हें दुखी ना होने के लिए कह रहे थे और आगे मेहनत करने के लिए मोटिवेट कर रहे थे. हॉल में मौजूद कई समर्थकों के आंखों में आंसू थे. इसी दौरान बोलते-बोलते एक पल ऐसा आया, जब सौरभ भी ख़ुद को रोक नहीं पाए और समर्थकों के साथ-साथ उनकी भी आंख भर आई.

वीडियो में दिख रहा है कि उनके समर्थक लगातार उन्हेें सांत्वना दे रहे हैं. एक घंटे लंबे वीडियो से डेढ़-दो मिनट के इस क्लिप को सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आगे एक-एक करके सौरभ के समर्थक मंच पर आते हैं, अपनी बात रखते हैं. ‘सौरभ भारद्वाज जिंदाबाद’, ‘सौरभ भाई हम आपके साथ हैं’, ‘आप हमारी हिम्मत हो’, ‘आप हमारी फैमली हैं और हम आपको ऐसा नहीं देख सकते’ जैसे नारे लग रहे थे.

इस दौरान सौरभ भारद्वाज बोले,

मैं देख रहा हूं कि लोग इस चीज़ को लेकर बहुत इमोशनल हैं. मैं तो बहुत ख़ुश था. मैं आप लोगों की आंखों में देखकर इमोशनल हो रहा हूं. आप सब लोग इतने इमोशनल मत होइए. मैं बहुत कंट्रोल में हूं और आप लोगों को देखकर ख़ुश हूं.

ये भी पढ़ें - दिल्ली की हार से पंजाब में बिखरेगी AAP?

बताते चलें, ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज को BJP प्रत्याशी शिखा राय ने हराया. शिखा राय ने क़रीब 3 हजार के अंतर से जीत दर्ज की. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़, शिखा राय को 49,594 वोट मिले. वहीं, सौरभ भारद्वाज को 46,406 वोट. इस सीट से पिछले तीन बार से लगातार सौरभ भारद्वाज ही जीत रहे थे.

ये भी बता दें, ग्रैटर कैलाश की सीट उन सीटों में शामिल है, जहां के लिए ये कहा जा रहा है कि AAP का कैंडिडेट कांग्रेस की वजह से हारा. क्योंकि सौरभ भारद्वाज और शिखा राय के बीच जीत-हार का अंतर लगभग 3 हज़ार वोट का रहा और कांग्रेस कैंडिडेट गर्वित सिंघवी को 6711 वोट मिले.

वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर साउथ दिल्ली के DCP ने क्या बोला?

Advertisement