तेजस्वी और रोहिणी के बीच किस बात पर लड़ाई हुई कि बात चप्पल तक पहुंच गई?
Rohini Acharya अपने छोटे भाई Tejashwi Yadav और उनके करीबी Sanjay Yadav और Rameez Nemat पर पूरी तरह हमलावर हैं. सूत्रों के मुताबिक, राबड़ी देवी के आवास पर विवाद हुआ था, जिसके बाद रोहिणी दिल्ली के लिए निकल गईं.

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में कलह एक बार फिर उभरकर सामने आई. शनिवार, 15 नवंबर को लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगी RJD सांसद संजय यादव और रमीज नेमत पर कई गंभीर आरोप लगाए. मामला चप्पल उठाने तक जा पहुंचा. लेकिन राबड़ी देवी के आवास पर ऐसा क्या हुआ जिससे लालू परिवार में महाभारत छिड़ गई?
इंडिया टुडे से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से पता चला कि चुनाव में करारी हार के बाद लालू और राबड़ी नाराज थे. दोनों ने तेजस्वी यादव की कोर टीम के वर्किंग स्टाइल को लेकर नाराजगी जताई थी.
लालू परिवार के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, इस दरमियान 15 नवंबर की दोपहर तेजस्वी और रोहिणी के बीच बहस हो गई. रोहिणी RJD की हार के लिए संजय यादव और उनकी टीम को जिम्मेदार ठहरा रही थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने रोहिणी की इस बात पर आपत्ति जताई. इसके बाद रोहिणी ने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि वे संजय यादव को छोड़कर किसी और की बात नहीं सुनते हैं. रोहिणी ने कहा कि जब चुनाव में सबकुछ संजय ने किया तो जिम्मेदारी भी उन्हें ही लेनी होगी.
संजय यादव के साले सुमित को तेजस्वी का निजी सहायक (PA) बनाए जाने पर भी रोहिणी भड़की हुई थीं. रोहिणी ने तेजस्वी से बहस के दौरान संजय यादव के सहयोगी रमीज नेमत और अदनान पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया. दावा है कि इसके बाद तेजस्वी यादव अपनी बहन रोहिणी पर नाराज हुए और मामला चप्पल उठाने तक जा पहुंचा. हालांकि, ऐसा किसने किया रोहिणी ने या परिवार के किसी सदस्या ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है.
मामला बिगड़ता देख लालू की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने बीच-बचाव किया. रोहिणी उसी वक्त घर छोड़कर जा रही थीं, लेकिन राबड़ी देवी ने उन्हें रोक लिया. आखिरकार, रोहिणी 15 नवंबर की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
विवाद के अगले दिन रविवार, 16 नवंबर को रोहिणी आचार्य फिर बरसीं. उन्होंने X पर लिखा,
"कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया, तब लगवाई गंदी किडनी.. सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूलकर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे."
उन्होंने आगे लिखा,
"सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें. सिर्फ अपने बारे में सोचें.. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा. किडनी देते वक्त ना अपने पति, ना अपने ससुराल से अनुमति ली.. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया.. आप सब मेरे जैसी गलती कभी ना करें. किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो."
15 नवंबर को दिल्ली रवाना होते वक्त पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा था,
"मेरा कोई परिवार नहीं है. अब ये जाकर आप संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए. मेरा कोई परिवार नहीं है. उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला, क्योंकि उन्हें रिस्पांसिबिलिटी नहीं लेनी है. पूरी दुनिया बोल रही है, जो चाणक्य बनेगा, तो चाणक्य से (ही) आप सवाल पूछेंगे."
उन्होंने आगे कहा था,
"जब कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहा है, पूरा देश-दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ? अब जब संजय-रमीज़ इन लोगों का नाम लीजिए तो आपको घर से निकाल दिया जाएगा. आपको बदनाम किया जाएगा. आपको गाली दिलवाई जाएगी. आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारी जाएगी."
15 नवंबर को ही दिन में रोहिणी ने X पर लिखा था कि संजय यादव और रमीज ने ही उन्हें राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने के लिए कहा है.
कौन हैं संजय यादव और रमीज नेमत?
रोहिणी आचार्य ने अपने X पोस्ट में जिन संजय और रमीज का जिक्र किया है, उनमें संजय यादव RJD के सांसद हैं. वहीं, रमीज का पूरा नाम रमीज नेमत खान है. रमीज क्रिकेट फील्ड से लेकर सियासत की पिच तक तेजस्वी यादव का साथ निभाने वाले दोस्त हैं.
संजय यादव के साथ-साथ रमीज भी तेजस्वी की कोर टीम में हैं. रमीज तेजस्वी यादव और RJD की सोशल मीडिया टीम और प्रचार प्रसार की मॉनिटरिंग करते हैं. सुमित, अदनान और इंजीनियर सुनील इस काम में उनकी मदद करते हैं.
वीडियो: ये रमीज़ कौन हैं? जिसका नाम लेकर रोहिणी आचार्य ने लालू का साथ छोड़ दिया



